क्रिकेटर जोहान बोथा ने सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बताई ये वजह
Published on: Jan 24, 2019 10:16 am IST|Updated on: Jan 24, 2019 10:16 am IST
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलने के बाद, वो फिलहाल बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेल रहे थे। वो साल 2012 से ही बिग बैश लीग में खेल रहे थे।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
जोहान बोथा ने लगभग 10 साल तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अलावा दुनिया भर की टी-20 लीग में हिस्सा लिया है। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 16 नवंबर 2005 को भारत के खिलाफ किया था। साल 2012 तक वो दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे।
जोहान बोथा दक्षिण अफ्रीका के लिए एक शानदार ऑल राउंडर थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 77 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने लगभग 20 की औसत से 609 रन बनाए है। उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रनों का रहा है। बोथा एक बॉलिंग ऑलराउंडर थे। अपने 77 वनडे मैचों के करियर में उन्होंने 72 विकेट लिए। जोहान बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट और 40 टी-20 भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 और 37 विकेट लिए थे।
होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेला आखिरी मैच
A stellar, 19-year domestic & international cricketing career came to a close at the @scg tonight. ?
Everyone at the Hurricanes & @crickettas wishes @johan_botha all the very best with his future: https://t.co/Zz3ADWCBIJ.#TasmaniasTeam #BBL08 #ThanksBoats pic.twitter.com/GCw9k7LFlh
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 23, 2019
वो आखिरी बार होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेल रहे थे। टीम की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 36 साल के जोहान बोथा ने शारिरिक थकान और लगातार चोट की वजह से ये फैसला लिया है। उनकी वर्तमान टीम होबार्ट हरिकेन्स ने उन्हें उनकी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि बोथा ने होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से 10 मैचों के छोटे से करियर को खत्म किया है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी पूर्व टीम सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला है।