IPL 2019: RR के जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज़ को बताया ‘सर्वश्रेष्ठ’
Published on: Mar 27, 2019 4:13 pm IST|Updated on: Mar 27, 2019 5:23 pm IST
VIVO IPL 2019 में Rajsthan Royals ( RR ) टीम के प्रमुख All Rounder खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने आधुनिक क्रिकेट के फटाफट टी-20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ बताया है.
बूम-बूम बुमराह है सर्वश्रेष्ठ
आर्चर ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे बुमराह काफी पसंद है. मैं इस सूची में एक स्पिनर को भी शामिल करना चाहूंगा और वह राशिद खान है. इस तरह से अभी मैं, बुमराह और राशिद टी20 क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.’’
अब तक 82 टी20 मैचों में 105 विकेट लेने वाले आर्चर का मानना है कि बुमराह के अजीबो- गरीब एक्शन के कारण बल्लेबाज के लिए उन्हें समझना मुश्किल होता है.
बुमराह का एक्शन ही है उनकी ताकत – आर्चर
आर्चर ने कहा, ‘‘अपने एक्शन के कारण वह बहुत अच्छी यॉर्कर करते हैं. बुमराह के पास धीमी गति की मारक गेंद है जिसमें उनका एक्शन अहम भूमिका निभाता है. उनका हाथ हर दिशा में जाता है और अचानक उनकी धीमी गति की गेंद आती है जिसे समझना मुश्किल होता है.’’
इसके साथ ही आईपीएल के 12वीं सीजन में आर्चर ने ‘पर्पल कैप’ को हासिल करना अपना लक्ष्य बनाया है. जिससे साफ़ जाहिर होता है की आर्चर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर. इंग्लैंड की वर्ल्डकप 2019 टीम का हिस्सा भी बनना चाहते हैं.
‘पर्पल कैप’ है टारगेट
23 वर्षीय गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आगे कहा, ‘‘मैं अभी टीम को प्लेऑफ में देखना चाहता हूं और फिर उसके बाद फाइनल्स के बारे में सोचेंगे. निजी तौर पर मैं पर्पल कैप हासिल करना चाहूंगा. मैं कुछ रन भी बनाना चाहता हूं क्योंकि पिछले साल मैंने ज्यादा रन नहीं बनाये थे. उम्मीद है कि इस बार मैं यह दिखाने में सफल रहूंगा कि मैं बल्लेबाजी में क्या कर सकता हूं.’
कैरिबियाई मूल के है आर्चर
बता दें की जोफ्रा आर्चर कैरिबियाई मूल के ब्रिटिश निवासी है. उनके पिता को ब्रिटिश की नागरिकता हासिल है. हालाँकि आर्चर ने अपना क्रिकेट वेस्टइंडीज़ से शुरू किया था. लेकिन वो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह बनान चाहते हैं.