ENG vs WI, 1st ODI : 3 अहम खिलाड़ी जो DREAM 11 Team में आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Feb 19, 2019 1:02 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 1:08 pm IST
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने के बाद वेस्टइंडीज की नजरें आगामी वनडे सीरीज पर भी है. 20 फरवरी से ENG vs WI के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दुनिया की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है.
Looking forward to our white-ball series? ?????????
Here's how you can follow: https://t.co/67mjkxsO2T#WIvENG pic.twitter.com/GS7xFXnlXs
— England Cricket (@englandcricket) February 15, 2019
इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड को हराना विंडीज के लिए आसान नहीं होगा. इस समय इंग्लैंड दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में से एक हैं. वो अलग बात है कि विंडीज को अपने होमग्राउंड का फायदा मिल सकता है. लेकिन, जिस टीम में टॉप ऑर्डर से लेकर 9वें नंबर तक के खिलाड़ी मैच विनर हों. उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
A convincing win in our warm-up match against UWI Vice-Chancellor's XI. ?
Scorecard: https://t.co/KQSQmhSzAg
— England Cricket (@englandcricket) February 17, 2019
वैसे भी, विंडीज क्रिके इस समय धरातल पर है. वनडे में भारत से 3-1 से पिटने के बाद मेजबान टीम को बांग्लादेश ने भी अपने घर में 2-1 से शिकार किया था. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप अपनी ENG vs WI DREAM 11 Team में शामिल करना न भूलें.
1) जेसन रॉय : इंग्लैंड के इस तूफानी ओपनर के क्या कहने! गजब फॉर्म में चल रहे हैं. अभी पिछले ही अभ्यास मैच में जेसन रॉय ने 110 रनों की धुआंधार पारी खेलकर विंडीज को पहले ही चेतावनी दे दी है. बता दें, जेसन रॉय ने पिछले साल कुल 22 वनडे मैच खेले थे.
इस दौरान उन्होंने तीन शतकों की मदद से 894 रन बनाए थे. साथ ही रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रनों की जबरदस्त इनिंग भी खेली थी. इसलिए, आप अपनी फैंटसी टीम में इस खिलाड़ी को जरूर चुनें. कप्तान भी बना सकते हैं. लेकिन, इतना तो तय है कि जेसन रॉय का तूफान इस वनडे सीरीज में जरूर देखने को मिलेगा.
2) जो रूट : इंग्लैंड के सबसे बेस्ट और भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को कप्तान बना सकते हैं. विंडीज के खिलाफ शुरुआती के दो टेस्ट मैचों में रूट का बल्ला खामोश रहा था.
लेकिन, तीसरे और आखिरी टेस्ट में शतक लगाकर रूट ने बता दिया कि उन्हें आखिर क्यों दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है. बीते अभ्यास मैच में रूट ने महज 81 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली है. ऐसे में रूट को अपनी DREAM11 TEAM में कप्तान या उपकप्तान बनाना न भूलें.
3) शाई होप : अपने नाम की तरह शाई होप सही मायनों में इस समय विंडीज की बल्लेबाजी की उम्मीद हैं. भारत और बांग्लादेश के खिलाफ विंडीज को जरूर शिकस्त खानी पड़ी. लेकिन, होप को रन बनाने से कोई भी गेंदबाज नहीं रोक सका.
टीम इंडिया के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक फिफ्टी की मदद से 250 रन जोड़े थे. तो, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होप ने तीन मैचों में दो शतक की मदद से 297 रन बनाए थे.