CWC 2019: वर्ल्ड कप में भारी ना पड़ जाए आईपीएल की थकान, इन भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर है बड़ा सवाल
Published on: May 8, 2019 6:55 pm IST|Updated on: May 8, 2019 6:55 pm IST
विश्व कप शुरु होने में महज कुछ दिनों का समय शेष है। भारतीय टीम को छोड़ दे तो बाकी अन्य टीमें वर्ल्ड कप को लेकर अपनी अंतिम तैयारियों में जुट गयी है। वही, भारतीय टीम के खिलाड़ी पिछले ड़ेढ महीने से आईपीएल में अपना दमखम दिखा रहे है।
लेकिन चिंता की बात ये है की आईपीएल की शुरुआत से अबतक वर्ल्ड कप की टीम में शामिल उन 15 खिलाड़ियों को बिलकुल आराम नहीं मिला है। खासतौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जो भारतीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। जबकि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है।
बुमराह कितने फिट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन आईपीएल में महज एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान वो एक मैच में अपना कंधा भी चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद वो काफी देर तक दर्द में नजर आए थे।
जबकि पैक्टिस के दौरान उनकी आँख पर भी चोट लगी थी। ऐसे में ये सवाल जायज है कि भारतीय टीम का ये स्टार गेंदबाज क्या विश्व कप के लिए सौ प्रतिशत फिट है?
भुवनेश्वर को भी नहीं मिला है आराम
बुमराह के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी के सबसे अहम गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी इस सीजन आईपीएल में जमकर हिस्सा लिया है। भुवनेश्वर शुरुआत से लेकर अबतक हर मैच में हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए है।
हालांकि भुवी अभी तक पूरी तरह से फिट नजर आए है। लेकिन बड़ा सवाल ये है की पिछले ड़ेढ महीने से लगातार खेल रहे भुवनेश्वर के विश्व कप में प्रदर्शन पर कही आईपीएल की थकान हावी ना हो जाए। और ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को विश्व कप में लेने के देने पड़ सकते है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर
केधार जाधव चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन खेल रहे केधार जाधव विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जाधव फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे। ऐसे में केधार जाधव वर्ल्ड कप तक फिट होंगे या नहीं इस बात पर बड़ा सवाल है।
ऐसे में बड़ा सवाल ये है की अगर विश्व कप में इन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आईपीएल की थकान हावी होती हो इसका जिम्मेदार कौन होगा?