वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को इस वजह से ICC ने किया निलंबित
Published on: Feb 4, 2019 11:47 am IST|Updated on: Feb 4, 2019 11:47 am IST
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने धीमी ओवर गति का दोषी पाने के बाद वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान जैसन होल्डर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है।
होल्डर की जगह ब्रैथवेट होंगे कप्तान
होल्डर की जगह पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। वो इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी 2 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेला जाना है।
West Indies captain @Jaseholder98 has been suspended by @ICC from the 3rd Test because of a slow over rate during their victory in Antigua. #BBCCricket #WIvENG pic.twitter.com/88Vp6R2xHO
— Test Match Special (@bbctms) February 3, 2019
वेस्ट इंडीज ने एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में विंडीज टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान ने पहला टेस्ट मैच 381 रनों से जीता था। वेस्ट इंडीज की साल 2009 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली सीरीज जीत है।
जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित की जीत
वेस्ट इंडीज ने ये जीत तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित किया है। अल्जारी अपनी मां के निधन के बाद भी शनिवार को मैच खेलने के लिए मैदान में आए थे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ही किया फैसले का विरोध
For a game that finished inside 3 days I find this absolutely bonkers … https://t.co/ewfheUL9ri
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 3, 2019
गौरतलब है कि इस फैसले का क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ियों ने विरोध भी किया है। इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल है। वॉन ने ICC के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने होल्डर के समर्थन में ट्वीट किया कि जब मैच 3 दिनों में ही खत्म हो गया तो इसमें गलत क्या है। साथ ही उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को मूर्खता वाला भी कहा है।