आईपीएल के 12वें सीजन की विजेता टीम पर होगी जमकर धन वर्षा, रनरअप की भी होगी इस साल चांदी
Published on: May 12, 2019 6:16 pm IST|Updated on: May 13, 2019 11:19 am IST
लगभग डेढ़ महीने तक चले रोमांच के बाद आईपीएल का 12वां सीजन खत्म होने की कगार पर है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का आमना सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम पर इस बार जमकर धन वर्षा होगी। जबकि रनअप की भी इस सीजन बल्ले-बल्ले होगी।
चैंपियन टीम पर होगी जमकर धन वर्षा
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगी। यह चौथा मौका होगा जब ये दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होगी। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम पर इस दफा जमकर पैसों की बरसात होगी।
सीजन 12 की चैंपियन टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि मिलेंगी। जबकि टूर्नामेंट की रनअप को 12.5 करोड़ का चेक दिया जाएगा। यानि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर इस सीजन जमकर पैसों की बरसात होना तय है।
ऑरेज और पर्पल कैप होल्डर को मिलेंगे 10 लाख
आईपीएल के सीजन 12 में ऑरेज और पर्पल कैप होल्डर को भी इस सीजन अच्छी खासी रकम अदा की जाएगी। दोनों ही कैप होल्डर को 10-10 लाख का चेक दिया जाएगा।
आपको बता दे की सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेज कैप दी जाती है। जबकि सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है।
यह भी पढ़े – खिताबी जंग में आमने सामने होगी मुंबई और चेन्नई,आंकड़ो के जरिए जानें कौन सी टीम जमा सकती है चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा
मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर की भी मौज
सीजन 12 में मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर को इस बार 10 लाख की इनामी राशि दी जाएगी। पिछले साल यानि 11वें सीजन के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर केकेआर के सुनील नारायण रहे थे।
वही, सीजन के इमर्जिग प्लेयर अवॉर्ड के विजेता को भी 10 लाख का चेक दिया जाएगा। पिछले सीजन यह अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिला था। पंत ने पिछले सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में कुल 684 रन बनाए थे।
देखें हमारी Spoof Video और हंसने का डो़ज पाए…
https://www.youtube.com/watch?v=nUgAv1VcRjg