IPL 2019: कभी ‘PIZZA BOY’ तो कभी ‘TOAST’ गर्म करने के कारण रुका मैच, देखें विडियो
Published on: Mar 30, 2019 5:01 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 5:08 pm IST
VIVO IPL 2019 का आठवाँ मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें घरेलू टीम Sunrisers Hyderabad ( SRH ) ने Rajsthan Royals (RR) के खिलाफ सीज़न की पहली जीत दर्ज़ की. मगर इसी बीच यह मैच Pizza Boy के कारण भी चर्चा का विषय बना रहा. जिसके चलते खेल को पांच मिनट तक रोकना पड़ा.
मैच में आया PIZZA BOY
दरअसल, RR की पारी के 12वें ओवर में हैदराबाद के गेंदबाज विजय शंकर गेंदबाजी के लिए आए. वह जैसे ही रन अप के लिए दौड़े, सामने बैटिंग कर रहे संजू सैमसन विकेट से हट गए. संजू ने इशारे में बताया कि सामने स्क्रीन के पीछे कोई टहल रहा. बाद में पता चला कि वो Pizza डिलवरी ब्वाॅय था जो स्टेडियम में बैठे दर्शकों को Pizza दे रहा था. जिसके चलते कुछ मिनट खेल रुका रहा, बाद में जब वह स्क्रीन के पास से हटा तब जाकर मैच दोबारा शुरु हुआ.
When pizza delivery boy halted play https://t.co/UbCj2gWNad via @ipl
— Yogesh Gajjar (@imyogesh_07) March 30, 2019
बाद में संजू ने जड़ा शतक
बाद में संजू ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली. हालाँकि जवाब में SRH के डेविड वार्नर ने तेज़ तर्रार 69 रनों की पारी के साथ टीम के जीत की नींव रखी. जिसके चलते हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत हासिल की.
टोस्ट की वजह से आधे घंटे रुका रहा मैच
इस तरह ऐसा पहली बार नहीं है जब मैच इन सब कारणों से रुका हो. इससे पहले भी साल 2017 में ब्रिसबेन के एलन बाॅर्डर मैदान पर न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच एक घरेलू मैच खेला जा रहा था. वेल्स की टीम जीत के काफी करीब थी. तभी फील्डिंग कर रहे वेल्स के गेंदबाज नाॅथन लाॅयन मैदान छोड़कर बाहर चले गए.
ड्रेसिंग रूम में आते ही लाॅयन ने टोस्टर पर टोस्ट सेंकना शुरु किया मगर टोस्ट काफी जल गया और धुंए की वजह से रूम का फाॅयर अलार्म बज उठा. फिर क्या पूरे मैदान में हड़कंप मच गया. मैच रोक दिया गया और मैदान पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक आ गईं. मैच करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा और बाद में पता चला कि यह एक टोस्ट की वजह से हुआ.