IPL 2019: यें तीन खिलाड़ी हो सकते है मुंबई इंडियस के लिए एक्स फैक्टर

Published on: Mar 17, 2019 6:13 pm IST|Updated on: Mar 17, 2019 6:13 pm IST

टी20 क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल के आगाज में अब महज एक हफ्ते का समय बचा है। सारी ही टीमों ने इस सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है। आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले मैच में गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर से होगा।

 

Pic Credit@Espncricinfo

 

तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी मुबंई इंडियस की टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन हम आपको इस टीम के ऐसे तीन खिलाड़ियों से अवगत कराएगें, जो मुंबई को चौथी बार चैंपियन बना सकते है। आइए एक नजर डालतें इन तीन खिलाड़ी पर…

 

  1. क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के बांए हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियस की टीम ने आरसीबी से ट्रेड किया है। डी कॉक पिछले सीजन बैंगलोर की तरफ से खेलें थें। क्विंटन डी कॉक अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते है।

Pic Credit@Espncricinfo

वही, पिछले एक साल में बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस सीजन मुंबई की टीम के लिए यह बल्लेबाज तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

 

  1. ईशान किशन

घरेलू क्रिकेट में पिछले एक साल में इस बल्लेबाज ने खूब धमाल मचाया है। वही, ईशान ने अपनी काबिलियत का नमूना पिछले साल आईपीएल में भी पेश किया था। झारखंड के इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में खुद को बल्लेबाज के तौर पर और भी निखारा है।

Pic Credit@Espncricinfo

हाल में ही समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी इस बल्लेबाज ने दो शतक जड़े थें। ऐसे में यह बल्लेबाज इस सीजन मुंबई की टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है।

 

  1. मयंक मारकंडे

पिछले सीजन अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाना वाले इस गेंदबाज की काबिलियत को पिछली बार हर किसी ने देखा। मुंबई का यह छोटे कद का स्पिन गेंदबाज बड़े से बड़े बल्लेबाजों को गच्चा देने का माद्दा रखता है।

Pic Credit@Espncricinfo

मयंक ने पिछले एक साल में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होनें अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में डेब्यू भी किया। ऐसे में अगर इस गेंदबाज की फिरकी इस सीजन भी घूमी तो मुबंई का चौथा बार चैंपियन बनने की राह जरुर आसान हो सकती है।

यह भी पढ़े – PL 2019:- RCB के तीन ऐसे ‘ब्रह्मास्त्र’ जो 12वें सीजन में रच सकते है इतिहास

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article