IPL 2019 शेड्यूल का हुआ ऐलान, धोनी और कोहली की टीमें करेंगी शंखनाद

Published on: Feb 19, 2019 3:48 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 4:00 pm IST

CSKVSRCB.PTI

साल 2019 लोकसभा चुनावों के बीच दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग क्रिकेट लीग आईपीएल खेली जांएगी। क्रिकेट की कर्ताधर्ता बीसीसीआई ने लीग के पहले दो सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी, जिसमे पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

पहले दो सप्ताह में खेले जायेंगे 17 मुकाबलें 

23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कुल 17 मुकाबले होंगे। जो कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और मोहाली में खेले जाएंगे।

जारी शेड्यूल में भी हो सकता है बदलाव

बीसीसीआई ने पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल के ऐलान के साथ ही ये साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आगे के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि अब तक चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है इससे पूरे आईपीएल के शेड्यूल को जारी करने में विलंब  किया जा रहा है।

दरअसल ऐसी संभावनाएं हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 के अप्रैल या मई महीने में हो सकता है। जबकि आगामी आईपीएल भी मार्च, अप्रैल और मई में खेला जाना है क्योंकि इसके बाद मई के आखिर में क्रिकेट विश्वकप होना है।

पहले दो सप्ताह में होंगे चार-चार मुकाबलें 

पहले दो हफ्तें में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोड़ बाकी सभी टीमें चार-चार मुकाबले खेलेंगी। जबकि सभी टीमें दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर जबकि दो बाहर खेलेंगी। वही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने-अपने घर में तीन मैच खेलेंगी।

देखिये दो सप्ताह का पूरा कार्यक्रम:- 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article