SRH VS RR : संजू के शतक पर वार्नर ने फेरा पानी, SRH ने दर्ज़ की पहली जीत

Published on: Mar 30, 2019 1:03 am IST|Updated on: Mar 30, 2019 1:03 am IST

credit-IPLT20.COM

Vivo IPL 2019 का आठवां मैच हैदराबाद के राजीवगांधी स्टेडियम में Sunrisers Hyderabad ( SRH ) और Rajsthan Royals ( RR ) के बीच खेला गया. जिसमें फैन्स को IPL के 12वें सीज़न का पहला शतक देखने को मिला तो वही घरेलू फैन्स को अपनी टीम SRH की जीत भी देखने को मिली.

टॉस का बॉस बनी RR

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

RR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन चौथे ही ओवर में जोस बटलर (5) के आउट होने से उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. मगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी निभाई , संजू यही नहीं रुके उन्हने अंत तक नाबाद बल्लेबाजी करते  हुए 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिसके चलते RR ने SRH को 199 रनों का लक्ष्य दिया.

वार्नर के आगे सब हुए फेल

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

जवाब में रनों का पीछा करने उतरी SRH ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. कप्तान डेविड वार्नर ने पहली ही गेंद से RR के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. वार्नर ने तेज़ तर्रार 37 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. इस तरह वार्नर और जॉनी बेरिस्टों के बीच पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 110 रनों की साझेदारी हुई. जिसके चलते शुरू से ही मैच SRH के कब्ज़े में आ गया था. बेरिस्टों ने भी 45 रनों की अहम पारी खेली.

हालाँकि युसूफ पठान (12 गेंद 16*) ने राशिद खान (8 गेंद 15*) के साथ मिलकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 34 रनों की अविजित साझेदारी निभाई.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने तीन और जयदेव उनादकट एवं बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया.

RR की अगली चुनौती होगी CSK

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

इस तरह SRH ने RR के खिलाफ घर में सीजन की पहली जीत दर्ज की. वही, RR को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरा मैच RR का CSK के साथ है. जिसको जीतने के लिए उन्हें जरूर कुछ करिशामाई प्रदर्शन करना होगा. जो की टूर्नामेंट में टीम के मनोबल के लिहाज़ से बहुत जरूरी होगा. वही, पिछले साल की रनरअप टीम SRH इस साल और संतुलित नजर आ रही है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article