RR VS KXIP: अश्विन की चालाकी बटलर पर भारी, IPL इतिहास का अद्भुत रनआउट, देखें वीडियो

Published on: Mar 25, 2019 11:25 pm IST|Updated on: Mar 26, 2019 8:54 am IST

credit-Twitter

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल के 12वें सीजन में Rajsthan Royals ( RR ) और King XI Punjab ( KXIP) के बीच दोनों टीमों का पहला मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें एक ऐसा रन आउट देखा गया. जो आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया.

Rajsthan ने की शाही शुरुआत

KXIP के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rajsthan Royals ने तूफानी शुरुआत की. ओपनिंग करने आये कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने पंजाब के गेंदबाजों के होश उड़ा रखे थे. 8 ओवर में 78 रनों के बाद कप्तान आर आश्विन ने आते ही नौवें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे को चलता किया.  लेकिन बटलर की जोश से भरपूर बल्लेबाज़ी जारी थी.

आश्विन की चालाकी बटलर पर पड़ी भारी

इसी बीच एक बार फिर 13वां ओवर फेंकने आये आश्विन ने अपनी चतुराई से जोस बटलर को चलता किया. दरअसल स्ट्राइक पर संजू सैमसन थे और बटलर नॉन-स्ट्राइक छोर पर थे. तभी आश्विन गेंदबाजी करने आये और अपने बोलिंग एक्शन के दौरान आश्विन ने देखा की बटलर क्रीज़ से आगे निकला चुके थे. इस तरह आश्विन गेंदबाजी करते हुए रुके और गेंद से बटलर को पीछे से रन आउट कर दिया. जिसके बाद मामला तीसरें अम्पायर तक गया और बटलर को आउट करार दे दिया गया.

बिना चेतावनी के बटलर हुए आउट

हालाँकि बटलर के खाया पिया कुछ नहीं और ग्लास तोड़ा बारा आना की तरह आउट होने पर आईपीएल के 12वें सीजन में एक विवाद उत्पन्न हो गया. वो ये की गेंदबाज़ इस तरीके से रन आउट करने से पहले एक बार बल्लेबाज़ को चेतावनी देता है. मगर आश्विन ने बटलर को इस तरह की कोई चेतावनी नहीं दी. और सीधे उन्हें रन आउट करके अम्पायर से अपील कर दी. नियमो के तहत बटलर को आउट करार दे दिया गया. जिसके बाद वो काफी नाराज़ होते हुए मैदान से बाहर गये.

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

मगर आपको बता दें कि चेतावनी देने जैसा कोई नियम नहीं है. Sports Spirit के अनुसार गेंदबाज़ को एक बार चेतावनी देनी होती है. लेकिन अगर वो बिना चेतावनी दिए आउट कर देता है तो नियम के अनुसार बल्लेबाज़ आउट होता है.

बता दें की बटलर पहले भी इस अजीबो गरीब तरीके से आउट हो चुकें हैं. उन्हें श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने भी इस तरह से आउट किया था.

हालाँकि खबर लिखे जाने तक Rajsthan का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन था.  ऐसे में देखना दिलचस्प होगा आश्विन की चालाकी पंजाब को मैच जीता भी पाती है या नहीं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article