MI VS KXIP: ‘Mankading’ को लेकर क्रुणाल पंड्या ने अश्विन को दिया करारा जवाब, जीता दर्शकों का दिल
Published on: Mar 30, 2019 8:20 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 8:47 pm IST
VIVO IPL 2019 में जहां गेंद और बल्ले से बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है. वही, हर रोज़ मैदान में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है. जिससे Scoial Media पर वह घटना तेज़ी से वायरल होने लगती है.
क्रुणाल ने नहीं की ‘Mankading’
दरअसल, अभी कुछ ही दिन पहले King XI Punjab ( KXIP ) के कप्तान आर. अश्विन ने Rajsthan Royals ( RR ) के तूफानी ओपनर बल्लेबाज़ Jos Buttler को ‘Mankading’ के तहत चालाकी से रनआउट कर दिया था. जिसके बाद से Social Media में क्रिकेट के नियम और खेल भावना के बीच लोगों में एक जंग सी छिड गयी. इसके जवाब में IPL 2019 के 9वें मैच में Mumbai Indians ( MI ) के कुणाल पंड्या ने आश्विन को करारा जवाब दिया है.
MI और KXIP के बीच IPL के 12वें सीजन का पहला मैच खेला गया. जिसमें KXIP ने भलें ही मैच 8 विकेट से जीत लिया हो. मगर दिल तो MI टीम की खेल भावना ने जीता.
कुणाल ने सिखाया आश्विन को ‘खेलभावना’ का पाठ
गौरतलब है कि MI के 176 रनों का पीछा करते हुए पंजाब मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. तभी पारी का दसवां ओवर फेंकने आये क्रुणाल पंड्या ने खेल भावना का अद्भुत नमूना पेश किया. ओवर की चौथी गेंद फेंकने के लिए कुणाल जैसे ही एक्शन में आते हैं तभी नॉन स्ट्राइक पर खड़ें मयंक अग्रवाल क्रीज़ से थोडा बाहर हो जाते हैं. और क्रुणाल रुक कर उन्हें रनआउट करने की बजाये चेतावनी देते हैं.
Krunal gives a 'Mankad wicket' warning https://t.co/SAtrsbcKhH via @ipl
— Shubham Pandey (@21shubhamPandey) March 30, 2019
ठीक उसी तरह जैसे अश्विन ने बिना चेतावनी दिए Jos Buttler को रनआउट कर दिया था. कुणाल के इस कदम के बाद Social Media पर चारों तरफ उनकी वाह-वाही हो रही है. इतना ही नहीं इस कदम के साथ उन्होंने पंजाब के कप्तान अश्विन को खेल भावना का पाठ पढाया.
राहुल की लौटी फॉर्म
वही, मैच की बात करें तो घरलू मैदान पर KXIP के ओपनर बल्लेबाज़ के एल राहुल अपनी कातिलाना फॉर्म में वापस आ गये. उन्होंने आज के मैच में 57 गेंदों में 71 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. सबसे ख़ास बात पारी की यह रही की राहुल अंत तक नाबाद रहे और मैच जीतकर वापस लौटें. जबकि MI की तरफ से Quinton de Kock ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.