IPL 2019:- किंग्स इलेवन पंजाब के तीन ऐसे खिलाड़ी जो 11 साल बाद टीम को दिला सकते है ख़िताब
Published on: Mar 18, 2019 1:10 am IST|Updated on: Mar 18, 2019 1:10 am IST
दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके लिए टूर्नामेंट की सभी टीमों ने कमर कस तैयारीे अपने कैम्प में करना शुरू कर दी है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा.
ऐसे में पिछले 11 साल से खिताबी जीत का सपना लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार फिर मैदान में उतरेगी. हालाँकि दिल्ली की तरह पंजाब की टीम ने अपना नाम तो नहीं बदला है. लेकिन किस्मत बदलने की आस जरूर कर रही होगी. पिछले साल आईपीएल-2018 में पंजाब की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. मगर लगातार मैच हारने के कारण टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
नए कोच के साथ आगाज़ करेगा पंजाब
जिसके चलते नई सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब ने देश के मुल्तान के सुलतान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग को मेंटर के पद से निकाला था. उनकी जगह इस बार टीम में न्यूजीलैंड टीम को अपनी कोचिंग में 2015 वर्ल्ड कप फाईनल तक पहुचाने वाले Mike Hesson को किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हेड कोच नियुक्त किया है.
ऐसे में हम आपको पंजाब की टीम के तीन ऐसे मैच जीताऊ खिलाड़ी के बारे में बतायेंगे. जो कभी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.
1.) क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस वक्त उम्दा फॉर्म में हैं, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने दो धमाकेदार शतकीय पारियां खेली. जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि क्रिकेट जगत के यूनिवर्सल बॉस गेल ही है.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में क्रिस गेल ने 11 मैचों में 40.89 की औसत से 368 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 27 छक्के निकले. ऐसे में इस बार भी पंजाब को गेल के धमाके का इंतज़ार होगा. जो उनकी टीम को मैच जीतायेंगे.
2.) रविचंद्रन अश्विन
पिछले सीजन में रविचंद्रन अश्विन पर भरोसा जताते हुए पंजाब ने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. अश्विन ने पहली बार गेंदबाजी के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन नजारा पेश किया. जिसके पीछे का कारण लगातार फ्लॉप होने पर युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर निकालना था.
हाल ही में आश्विन ने कहा की वो सफ़ेद गेंद के खेल में भी अपनी गेंदबाजी का लोहा इस बार फिर सबके सामने साबित कर देंगे. पिछले सीजन में आश्विन ने 14 मैचों में 10 विकेट निकाले व जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दिया. इस तरह पंजाब के लिए आश्विन मैच जीताऊ कप्तान साबित हो सकते है.
3.) मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया के भविष्य में मैराथन पारी खेलने वाला ओपनर बल्लेबाज़ माना जा रहा है. उनकी लम्बी-लम्बी पारी खेलने की मानसिकता उन्हें इस खेल में काफी मजबूत खिलाड़ी बनाती है. जिसका नजारा भारत के ऑस्ट्रलिया दौरे पर मयंक की बल्लेबाज़ी में भी देखने को मिला. दो मैचों में 65 की औसत से 195 रन ठोककर मयंक ने सभी को प्रभावित किया.
जबकि आइपीएल में वो अभी तक अपनी चमक बिखरे नहीं पाए हैं. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया दौर के दम पर पंजाब ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज की तर्ज़ पर एक करोड़ रूपए दिए हैं. जिसको मयंक अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से वसूल करवाना चाहेंगे.