MI ने खेला बड़ा दांव, Adam Milne की जगह इस खतरनाक कैरिबियाई गेंदबाज़ को किया टीम में शामिल
Published on: Mar 28, 2019 4:25 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 6:46 pm IST
इंडियन प्रीमीयर लीग का 12 वां सीज़न जारी है. जिसमें सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को फिट रखने की कवायद में जुटी है. मगर Mumbai Indians ( MI ) के लिए कुछ भी अच्छा घटित नहीं हो रहा है. पहले ही मैच में टीम के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये थे. उसके बाद अब एक और गेंदबाज़ चोटिल होकर बाहर हो गया है.
Adam Milne है चोटिल
दरअसल MI में शामिल न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ Adam Milne इस समय Heel Injury से झूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें पूरे IPL 2019 से बाहर होना पड़ा है. MI ने उन्हें नीलामी में 75 लाख रूपए में खरीदा था. हालाँकि दुर्भाग्यवश वो अब एक भी मैच नहीं खेल पायेंगे.
Milne की जगह Joseph को मिला मौका
ऐसे में MI ने Milne की जगह वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ Alzari Joseph को टीम में शामिल किया है. बता दें की हाल ही में Joseph ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार गेंदबाजी की थी.
लेकिन पीठ में चोट के कारण वो बाहर हो गये थे. इस तरह MI के साथ Joseph अपना पहला IPL खेलते नजर आयेंगे.
Jospeh ने अपने देश के लिए अभी तक 16 वनडे और नौ टेस्ट मैच खेलें हैं. वही, कैरिबियाई टी-20 प्रीमियर लीग में Joseph ने 7 मैच खेलें हैं. जिसमें 41 रन देकर 4 विकेट उनक स्र्वश्रेस्ठ प्रदर्शन है.
इससे साफ़ जाहिर है की Joseph को क्रिकेट के छोटें फॉर्मेट में भी गेंदबाजी करने का पर्याप्त अनुभव है. जिसके चलते वो अपने पहले IPL सीजन को जरूर यादगार बनाना चाहेंगे.
बुमराह है फिर तैयार
इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था. भारत के तेज गेंदबाज को फिल्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी. हालांकि, वह बेंगलोर के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है.
Mumbai Indians और Royal Challngers Bangaluru ( RCB ) के बीच मैच आज रात M. Chinnaswamy Stadim में खेला जायेगा.
दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है. जिसके चलते आज कौन सी टीम पहली जीत दर्ज़ करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा.