IND vs WI ODI 2018: सचिन तेंदुलकर के इन पांच बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Published on: Oct 17, 2018 3:31 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 4:35 pm IST

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब जब भी मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं. कोहली कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर ही वापस लौटते हैं. आगामी वनडे सीरीज में भी किंग कोहली कई अहम मुकाम हासिल कर सकते हैं. जबकि अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी कोहली तोड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम किया है. इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी आमने-सामने होंगी. ऐसे में विराट कोहली के पास सचिन को उन पांच बड़े रिकॉर्ड को पछाड़ने का सुनहरा मौका है. आइये जानते हैं क्या है वो पांच बड़े रिकॉर्ड्स:-

 

1) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन :

बता दें, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे मैचों में कुल 1573 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं, कोहली ने महज 27 वनडे खेलते हुए 1387 रन बना लिए हैं. ऐसे में कोहली सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से बस 186 रन दूर हैं.

 

2) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक :

सचिन तेंदुलकर ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ चार मर्तबा सैकड़ा पार किया है. ठीक, कोहली ने भी विंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए हैं. ऐसे में इन पांच वनडे मैचों में कोहली एक भी शतक लगाते हैं. तो वह सचिन को शतक के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

Pic Credit: Zee News

 

3) सबसे तेज दस हजारी :

विराट कोहली निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दस हजारी बनने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली शानदार फॉर्म में है. साथ ही वनडे में अपने दस हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें बस 221 रन चाहिए. देखने वाली बात ये है कि सचिन तेंदुलकर ने दस हजार रन 259 पारियों में पूरा किया था. जबकि कोहली ने अब तक महज 203 वनडे पारियों में ही 9779 रन बना चुके हैं.

 

4) भारतीय सरजमीं पर 4000 वनडे रन:

कोहली भारत में कुल 3830 वनडे रन बना चुके हैं. उन्हें चार हजार रन पूरे करने के लिए 170 रन चाहिए, जोकि बिलकुल आसान लग रहा है. अगर, वह ये मुकाम हासिल करते हैं तो धोनी और सचिन के बाद भारत में चार हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि, पहले नम्बर पर सचिन हैं जिन्होंने 6976 रन बनाए हैं.

Pic Credit: The Wealth Record

 

5) छठी बार साल में 1000 वनडे रन:

विराट कोहली ने बीते टेस्ट सीरीज में इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे किये थे. लेकिन, उनके पास वनडे में भी ये कारनामा का सुनहरा अवसर है. बता दें, कोहली ने इस साल लगभग 124 की औसत से 749 रन बनाए हैं. एक हजार रन बनाने के लिए उन्हें 251 रन और चाहिए. कोहली के फॉर्म को देखकर ये लक्ष्य भी आसान लग रहा है. अगर, भारतीय कप्तान ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बना लेंगे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article