IND vs NZ: पहले टी-20 में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे
Published on: Feb 6, 2019 4:22 pm IST|Updated on: Feb 6, 2019 4:22 pm IST
न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को 220 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 139 रन बनाकर ही ढेर हो गई है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया था। ये वही मैदान है जहां पर टीम इंडिया ने 5वां वनडे मैच जीता था।
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
धोनी ने बनाएं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी अंत तक संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 39 रनों की पारी खेली और 9वीं विकेट के रूप में वो टिम साउथी का शिकार बने थे। इसके अलावा विजय शंकर और शिखर धवन ने 27 और 29 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन ही बना कर आउट हो गए थे।
6 बल्लेबाज 5 रन से पहले आउट हुए
न्यूजीलैंड के लिए साउथी ने 3 और इश सोढी, मिशेल सांटेनर, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से इस मैच में पस्त नजर आई। टीम के 6 बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा भी नहीं बना सके और आउट हो गए।
न्यूजीलैंड ने भारत को जीते के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी, सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 34 रन और टिम सेइफेर्ट ने 84 रन बनाएं। कीवी टीम ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की।
Innings Break!
New Zealand post a formidable total of 219/6 for #TeamIndia to chase. #NZvIND pic.twitter.com/i0GvMMba0Z
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
वहीं टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 2 तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
शतक से चूके टिम सेइफेर्ट
सलामी बल्लेबाज टिम सेइफेर्ट शतक जड़ने से चूक गए और 84 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए। सेइफेर्ट ने सिर्फ 30 गेंदों में अपने टी20 क्रिकेट करियर की अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वो तेजी से रन बनाने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
100 comes up in the 11th over as Seifert also survives a chance in the outfield. Racing along with Williamson. LIVE scoring | https://t.co/Dbnn1dR7t6 #NZvIND ?= @PhotosportNZ pic.twitter.com/VO8nNszTSb
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 6, 2019
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम में विजय शंकर, हार्दिक और क्रूणाल पांड्या को मौका दिया गया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में चुना गया है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डार्ली मिशेल ने डेब्यू किया।