IND vs NZ: स्मृति मंधना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद पहले टी20 में हारी टीम इंडिया
Published on: Feb 6, 2019 1:13 pm IST|Updated on: Feb 6, 2019 3:04 pm IST
न्यूजीलैंड महिला टीम के हाथों पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 23 रनों से वेलिंगटन टी-20 को हाथों से गंवा दिया है।
1st Twenty20. It's all over! New Zealand Women won by 23 runs https://t.co/TyqsPwUhID #NZvInd #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 6, 2019
मंधाना ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम के लिए विश्व की वनडे रैंकिंग में नंबर- 1 बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली है। इशके अलावा जेमिमाह ने 39 रन बनाए लेकिन इनके आउट होने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से ढेर हो गई। भारतीय टीम की पारी 136 रनों पर ही सिमट गई।
34 रन पर भारत ने गंवाए 9 विकेट
एक समय पर भारत का स्कोर 102 पर एक विकेट का था। लेकिन टीम इंडिया ने 34 रनों पर ही अपने 9 विकेट खो दिए। भारतीय महिला टीम का मिडिल ऑर्डर और नीचले बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ नहीं कर सकी।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डिवाइन के नाबाद 62 रनों और सेदरवेट की 33 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट खो कर 159 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति, रेड्डी, राधा और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई।
न्यूजीलैंड की तरफ से lea tahuhu ने सबसे ज्यादा विकेट ली। उन्होंने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं leigh kasperek और amelia kerr ने 2-2 विकेट लिए।
मिताली को नहीं मिली टीम में जगह
आपको बता दें कि भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को नहीं खिलाया। माना जा रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद संन्यास ले सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इस जीत के बाद ही ये सीरीज खेली जा रही है। जहां भारतीय टीम जीत के साथ ही इस सीरीज को खत्म करना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड टीम टी-20 पर कब्जा करना चाहेगी।