India Vs Australia : शिफ्ट हो सकते हैं वनडे सीरीज के अंतिम दो मुकाबले, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Published on: Feb 28, 2019 5:21 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 12:36 am IST
पुलवामा आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की Airstrike के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरा माहौल जारी है. जिसका असर ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर भी पड़ सकता है. सूत्रों के अनुसार खबर है कि पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे और पांचवे वनडे मैचों के स्थान बदल सकते है.
मोहाली और दिल्ली वनडे मैचों पर गिरी गाज
दरअसल 2 मार्च से हैदराबाद में शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली और पांचवा मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. जिसके बाद कयास लगाये जा रहे है की ये दोनों वनडे मैच बेंगलुरु और कोलकाता में शिफ्ट हो सकते है.
मोहाली में वनडे ना होने की वज़ह
मोहाली स्टेडियम भारतीय वायु सेना के बेस के बगल में हैं और वो उड़ान के रास्ते में सीधे स्थित है. यही कारण था कि यहां पर ऊंचे लाइट टावरों को लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसके चलते यहाँ पर 18 फ्लड लाइट टावर हैं और सभी काफी कम ऊंचाई वाले हैं. यहां जब सभी लाइट जलती हैं तो स्टेडियम के साथ शहर भी जगमगा उठता है.
हालाँकि इससे एयरबेस की गतिविधि पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन जब भारत और पाक के बीच तनाव भरी स्थिति हो तो इसे गंभीरता से लिया जा सकता है.
मैक्सवेल को सुरक्षा पर पूरा भरोसा
मैक्सवेल से जब पूछा गया कि क्या टीम को ऑस्ट्रेलियन फॉरेन ऑफिस से सावधानीपूर्वक यात्रा करने के निर्देश मिले थे. जवाब में मैक्सवेल ने कहा कि टीम को अपनी एंबेसी पर पूरा भरोसा है. बाद में सुरक्षाकर्मी टीम के साथ बैठकर सुरक्षा दिशा निर्देश जारी करेंगे और टीम उसका पालन करेगी.
दिल्ली से भी छीन सकता है मैच
सूत्रों के अनुसार समस्या सिर्फ मोहली ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली भी है. जहां सीरीज का आखिरी मैच 13 मार्च को खेला जाना है. इसका विकल्प बेंगलुरु और कोलकाता हो सकते हैं. इन दोनों जगहों के अधिकारियों को तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने इशारा किया कि पिच और मैदान अच्छी स्थिति में हैं और कम समय में भी हम तैयार है.
जाहिर सी बात है कि 23 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2019 से पहले देश में ये आखरी अंतराष्ट्रीय मैच होगा. जिसे शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डन को मिल सकती है. हालाँकि इस पर अंतिम फैसला कुछ ही दिनों में जल्द लिया जा सकता है.