Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

Published on: Feb 27, 2019 9:31 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 10:27 am IST

Credit-reuters
क्रिकेट के महासंग्राम विश्वकप 2019 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी अंतिम वनडे सीरीज़ 2 मार्च से खेलेंगे. जिसके चलते दोनों टीम विश्वकप के लिए मजबूत प्लेयिंग 11 का चुनाव लगभग इसी सीरीज़ से तय करेंगे. ऐसे में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन चोटिल होकर India Tour से बाहर हो गये है. जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है.ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के शानदार तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन को Visakhapatnam में खेले गये टी-20 मैच से पहले ही  बल्लेबाज़ी करते वक्त लेफ्ट साइड में चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी चोट से रिकवरी नही हो पाई और दौरा बीच में ही छोड़कर जाना पड़ रहा है.

टीम के फिजियो ने दी जानकारी

credit-ap
credit-ap

ऑस्ट्रेलियाई टीम के physiotherapist डेविड बीकले ने कहा, ‘केन ने विशाखापत्तनम में पहले टी-20 से पूर्व अभ्यास के दौरान बायीं तरफ दर्द की शिकायत की थी. दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाए कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाएं. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे.’

केन की जगह Tye को मिला मौका

credit-afp
credit-afp

केन की जगह IPL में धमाल मचाने वाले Andrew Tye को टीम में शामिल किया गया है. जो गुरूवार को हैदराबाद में Shaun Marsh के साथ टीम के Squad में शामिल होंगे. यहाँ के राजीव गाँधी स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जायेगा. जबकि दूसरा नागपुर में 5 मार्च, रांची में तीसरा वनडे 8 मार्च, चौथा और पांचवां वनडे क्रमशः 10 और 13 मार्च को मोहाली और दिल्ली में खेला जाएगा.

केन के साथ अन्य दो गेंदबाज़ भी है चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे बड़ा झटका लगा है. रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाई को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रॉ रही टी-20 सीरीज में खेले थे. मगर वनडे सीरीज़ में भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं में वो अभी नौसिखिया है.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article