Ind vs Aus 3rd odi:- धोनी के घर में कोहली ‘विराट’ रिकॉर्ड के साथ करना चाहेंगे सीरीज़ पर कब्ज़ा
Published on: Mar 7, 2019 8:20 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 12:05 pm IST
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर पांच मैचों की वन-डे सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया ने रांची के मैदान पर जमकर पसीना बहाया.
पंत और भुवी को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई के ट्वीट के अनुसार ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार भी काफी जमकर अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में कहा जा सकता है की टीम इंडिया कल शायद बदलाव के साथ धोनी के घरेलू मैदान में उतरें. और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी टारगेट विश्वकप 2019 के चलते मौका मिलें.
Gearing up for Ranchi – ?? from #TeamIndia's training session before the 3rd ODI against Australia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/WstXhrRa9T
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के दो मैच अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम कल सीरीज़ पर भी कब्ज़ा करना चाहेगी. ऐसे में चलिए जानते है रांची के मैदान में कल खेले जाने वाले वनडे मैच में बनने वाले कुछ ख़ास रिकार्ड्स के बारें में-
धोनी रचेंगे घर में कीर्तिमान
इस तरह भले ही नागपुर में हुए दूसरे वन-डे में महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए. मगर अपने घरेलू दर्शकों के बीच रांची के सरताज एक बड़ा कमाल करने के करीब है, क्योंकि 33 रन बनाते ही माही 17,000 अंतराष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगे तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे करने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
धोनी से पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग हासिल कर चुके हैं. 14 साल के करियर में धोनी ने टेस्ट में 4,876, वन-डे में 10,474 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,617 रन बनाए हैं.
कंगारुओं के खिलाफ धोनी का शानदार है रिकॉर्ड
नागपुर में खेले गए दूसरे वन-डे में धोनी शून्य पर आउट हो गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है. धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1600 से ज्यादा वन-डे रन बना चुके हैं, जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. फिलहाल, माही कंगारुओं के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. पहले पायदान पर तेंदुलकर फिर विराट का नाम है.
धोनी के घर में कोहली रचेंगे विराट कारनामा
धोनी के होम ग्राउंड रांची में अगर विराट कोहली 27 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वन-डे क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाले 12वें कप्तान बन जाएंगे. हालांकि धोनी इसके पहले नागपुर में ही बतौर कप्तान 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर चुके हैं. इसके पहले एमएस धोनी (6641), मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239) और सौरव गांगुली (5104) ही इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.