IND VS AUS:- टी-20 सीरीज़ से पहले जानिये अनोखे रिकॉर्ड का “धोनी” कनेक्शन
Published on: Feb 20, 2019 5:05 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 12:02 pm IST
अपने घर में मिली हार का बदला लेने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर कदम रख चुकी है। विश्वकप 2019 से पहले भारत 2 टी-20 और पांच वनडे मैचों की अंतिम सीरीज़ घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वही, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी विश्वकप को देखते हुए मैदान में खुद को शेर साबित करने का आखिरी मौका होगा।
ऐसे में इस सीरीज़ से पहले आपको बताते है आखिर टीम इंडिया में किस्मत के धनी महेंद्र सिंह धौनी की जर्सी नम्बर सात और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में बनने वाले सात अनोखे रिकॉर्ड का किस्मत कनेक्शन।
धौनी की किमस्त ने रफ़्तार 2007 टी-20 विश्वकप जीतकर पकड़ी थी। उसके बाद से 2018 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 18 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 भारत ने जीते, 5 ऑस्ट्रेलिया ने और 1 बेनजीता रहा। वहीं, 2013 से 2017 के बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार सात टी-20 मैच जीते हैं। इसके साथ ही चकिये डालतें अहि दोनों देशो के बीच बनने वाले साथ अनोखे रिकार्ड्स पर एक नजर.
20 ओवर में सबसे ज्यादा TOTAL का रिकोर्ड
भारत ने 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में खेले मैच में सर्वाधिक 202 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए।
इसमें एरोन फिंच ने 52 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन भारत ने सफलतापूर्वक रनों का पीछा कर लिया। युवराज सिंह ने 35 गेंदों पर आक्रामक 77 रन की पारी खेली। भारत ने दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टी-20 मैचों में खेले हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच वह सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
सिर्फ एक CENTURY का रिकॉर्ड
दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 में अब तक केवल एक शतक लगा है। यह शतक बनाया है- ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 31 जनवरी 2016 को खेले गए टी-20 में ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। दुर्भाग्य से उनकी यह पारी बेकार गई और भारत 7 विकेट से यह मैच जीत गया।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला धुरंधर खिलाड़ी
भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी-20 मैचों में कोहली ने 61 की औसत से और 142.59 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। एक जरूरी ब्रेक के बाद विराट कोहली फिर मैदान पर होंगे।
कैच लपकने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली ने 14 मैचों में सर्वाधिक 8 कैच लिए हैं।
विकेट कीपिंग का जलवा
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड है। 15 मैचों में धौनी ने 14 खिलाड़ियों को आउट किया। इनमें 9 कैच और 5 स्टंप शामिल हैं।
सबसे ज्यादा गिल्लियां उड़ाने का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। उन्होंने 3.3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत भारत मैच जीत गया था।
तब से बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 21.33 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।