AUS VS IND: क्या बीच सीरीज में ही टीम इंडिया का साथ छोड़ देगें हिटमैन रोहित शर्मा?
Published on: Dec 19, 2018 9:06 pm IST|Updated on: Dec 20, 2018 10:38 am IST
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच पर्थ टेस्ट सीरीज में भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. जहां एक तरफ कोहली को गलत ढंग से आउट दिया गया.
वहीं कोहली के आउट होते ही इंडियन टीम के सारे तेवर नीचे आ गए.टीम की ओपनिंग जोड़ी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी . वहीं ऐसे में भारतीय खेमे को चौंकाने वाली एक खबर सामने आ रही हैं. जो टीम इंडिया को थोड़ा मायूस कर सकती है.
खबरों के माध्यम से
सूत्रों के हवाले से इंडियन टीम में इस बात की चर्चा हैं की,हिटमैन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में अपने हाथ पीछे खींच सकते हैं. ये बात कितनी सच हैं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन खबरों का बाजार इस बात से गर्म हैं.
दरअसल,उनकी पत्नी रितिका सजदेह प्रैग्नेंट हैं और वह जल्दी ही अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के वापस लौटने की बात हो रही हैं. यदि ऐसा होता हैं तो टीम इंडिया के पास विकल्पों की भारी कमी रह जाएगी.
क्यूंकि पहले से ही चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की वापिसी टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकती हैं.
आगामी सीरीज पर असर
आपको बता दें फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 से सीरीज में बढ़त बनाये हुए हैं . जहां एडिलेड टेस्ट भारत के नाम रहा. वहीं पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने बाजी मारी.
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे. इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 37 रन और 3 छक्के लगाए थे.
कुछ समय के लिए लगा था कि वह शायद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएंगे. लेकिन आखिरकार वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए. मैच में वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. और इस वजह से वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेले.
और ऐसे में बीच में टीम को छोड़ देने पर इसका असर भारतीय टीम को आने वाली सीरीज में भुगतना पड़ सकता हैं.