ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान,सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें
Published on: May 22, 2019 2:51 pm IST|Updated on: May 22, 2019 2:51 pm IST
30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्व कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम तीसरी दफा इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के इरादे से इंग्लैंड की धरती पर कदम रखेंगी।
Jet set World Cup ✈️ ? ? pic.twitter.com/K6FNvxxmbs
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 21, 2019
कप्तान कोहली ने इस विश्व कप को सबसे चुनौतीपूर्ण बताया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट पर इंग्लैंड रवाना होने से पहले दिलचस्प तस्वीरें शेयर की…
टीम इंडिया ने भरी इंग्लैंड के लिए उड़ान
तीसरी बार वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के इरादे के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय टीम विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Jet set to go ✈✈#CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/k4V9UC0Zao
— BCCI (@BCCI) May 21, 2019
पिछले दो सालों में टीम इंडिया का प्रदर्शन सफेंद गेंद की क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। टीम इस दफा काफी संतुलित नजर आ रही है, खासतौर पर टीम की गेंदबाजी इस दफा काफी दमदार दिख रही है।
साउथ अफ्रीका से होगी पहली भिड़त
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में विश्व कप की चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी। यह मैच साउथैम्पटन के मैदान पर 5 जून को खेला जाएगा।
https://www.instagram.com/p/BxvelsvHqBC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
जबकि इससे पहले टीम को दो वॉर्मअप मैच भी खेलने है। भारत पहला वॉर्मअप न्यूजीलैंड से 25 मई को खेलेगा। जबकि दूसरा मैच बांग्लादेश से 28 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019 : 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू विश्वकप के पहले मैच में ही जड़ा तूफानी शतक
राउंड रॉबिन होगा विश्व कप का फॉर्मेट
इंग्लैडं एंड वेल्स की मेजबानी में खेला जा रहा विश्व कप का 12वां संस्करण राउंड राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानि विश्व कप में भाग ले रही हर टीम एक दूसरे से आपस में एक बार भिड़ेंगी।
?️ "If you look at all the teams, they are really close."@imVkohli is expecting the most challenging World Cup ever!https://t.co/VEjHgSetzw
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 22, 2019
राउंड रॉबिन फॉर्मेट आखिरी बार 1996 के विश्व कप में खेला गया था। हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत इसी फॉर्मेट के साथ हुई थी। जो की अगले छह विश्व कप तक चला था।