CWC 2019: सेमीफाइनल में भारत की राह नहीं होगी आसान,जानें किस टीम से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
Published on: Jul 4, 2019 4:19 pm IST|Updated on: Jul 4, 2019 4:19 pm IST
भारत की टीम ने लगातार तीसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि टीम को अपना आखिरी मुकाबला अभी श्रीलंका से खेलना है। लेकिन 8 मैचों में भारत के 12 पॉइंटस हो गए है जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन टीम इंडिया की सेमीफाइनल में भिड़त इंग्लैंड से या फिर न्यूजीलैंड से होगी इस बात का अभी तय होना बाकी है। आइए जानते है पूरा समीकरण..
इस स्थिती में होगा इंग्लैंड से सामना
भारत की टीम का विश्व कप के सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से होने के सबसे ज्यादा आसार नजर आ रहे है। टीम इंडिया अगर अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को हरा देती है, पर ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो टीम की भिड़त इंग्लैंड से होगी।
भारत के इस समय 8 मैचों में कुल 13 पॉइंटस है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों में 14 अंक है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया अफीकी टीम को मात देती है तो उनके 16 पॉइंटस हो जाएंगे। भारत अगर श्रीलंका को हरा भी देता है तभी भी टीम के कुल 15 पॉइंटस होंगे यानि वो एक अंक पीछे रह जाएगा।
यह भी पढ़े – CWC 2019: न्यूजीलैंड की हार से रोमांचक हो चला है पॉइंटस टेबल का गणित,समझे नेट रनरेट का पूरा खेल
इस स्थिती में होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत
विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से भी हो सकता है। हालांकि अभी न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच का इंतजार करना होगा। इस मैच में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 300 से अधिक रन से हराना होगा, जो की असंभव से कार्य है।
भारत को न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए श्रीलंका को हराने के साथ ही ये दुआ भी करनी होगी की साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाब हो जाए।
यदि ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो टीम के कुल 14 पॉइंटस ही रह जाएगे, ऐसी स्थिती में श्रीलंका प जीत के साथ भारत के 15 पॉइंटस हो जाएंगे। जिसके बाद टीम पॉइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में टीम की भिड़त न्यूजीलैंड से होगी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…