टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड को 325 रनों का लक्ष्य
Published on: Jan 26, 2019 11:52 am IST|Updated on: Jan 26, 2019 11:52 am IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को ठोस शुरुआत दी। वहीं कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
Gabbar joins the party, brings up his FIFTY off 53 deliveries. This is his 27th in ODIs#NZvIND pic.twitter.com/WW4uRWIC4s
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
सलामी बल्लेबाजों ने किया कमाल
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। पहली विकेट के लिए दोनों ने 154 रन जोड़े हैं। शिखर धवन पहली विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 66 रन बनाए, वैसे धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा शतक की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे थे लेकिन वो छक्का लगाकर शतक के करीब पहुंचना चाहते थे।
लॉकी फर्ग्युसन की एक स्लो गेंद पर वो अपना शॉट कंट्रोल नहीं कर सके और डी ग्रैंडहोम के हाथ में कैच दे बैठे। रोहित शर्मा ने 96 गेंदों में 87 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए है। इसके बाद विराट कोहली और रायडू ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 200 के पार ले गए।
FIFTY!@ImRo45 looking solid out there in the middle, brings up his 38th ODI half-century ??
Live – https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/z3UzpdZ4XZ
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
इसी बीच कोहली ने हमला बोलना शुरू किया और वो मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहे थे। इस बीच ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश पर वो फाइन लेग में कैच दे बैठे। उन्होंने 43 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवरों में एमएस धोनी के 48 और केदार जाधव की 22 रनों की तूफानी पारी की मदद से भारत ने 324-4 का स्कोर खड़ा किया है।
Innings Break
A clinical batting performance from #TeamIndia as they post a total of 324/4 for the @BLACKCAPS to chase.
What's your prediction for the same? https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/hGKUfa3P3T
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
धोनी ने 33 गेंदों में 48 रन बनाएं तो वहीं जाधव 10 गेंदों में 22 रन बनाएं। दोनों ने 5वीं विकेट के लिए 26 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट झटके।
टीम में कोई बदलाव नहीं
आपको बता दें कि टीम इंडिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने दो बदलाव करते हुए टिम साउथी और मिशेल सेंटनर की जगह ईश सोढ़ी और कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में जगह दी है।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार के मुकाबले की उम्मीद थी। वो पहले मैच में देखने को नहीं मिला था। भारत ने पहले मैच में आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।