IND vs AUS : भारत के सामने कंगारूओं ने रखा 273 रनों का लक्ष्य, उस्मान ख्वाजा ने जड़ा दूसरा शतक

Published on: Mar 13, 2019 5:37 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 5:37 pm IST

फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरूआत टीम की काफी अच्छी रही.

फिंच-उस्मान ख्वाजा ने दी ठोस शुरुआत

पहले विकेट के लिए फिंच और उस्मान ख्वाजा ने 76 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पीटर हैंड्सकोंब और उस्मान ख्वाजा के बीच 99 रनों की लंबी साझेदारी हुई. भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए उस्मान खवाजा ने सीरीज का दूसरा शतक जड़ा.

 

ख्वाजा का शानदार शतक

इस दौरान उन्होंने 10 चौके औरे दो छक्के भी लगाए. ख्वाजा 100 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने. वहीं, पीटर हैंड्सकोंब के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली. लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.

हालाँकि, अंत में गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने 21 गेंदों पर 29 रन जरूर बनाए. टीम इंडिया की ओर से भुवी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. तो मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. जडेजा ने भी अपने नाम दो विकेट किये.

 

ख्वाजा ने दिया बयान

पारी खत्म होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपनी खुशी जाहिर किया. ख्वाजा ने अपने बयान में कहा, “हमलोगों ने फाइट करने जितने रन बना लिए हैं. हालाँकि, मिडिल ऑर्डर में हमारे बल्लेबाजों ने जडली विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन, झाय और पैट कमिंस के बीच छोटी साझेदारी ने टीम का स्कोर 272 तक पहुँचाया. मुझे उम्मीद थी कि टीम 280 तक स्कोर ले जाएगी. खैर, हम गेंदबाजी अच्छी करने की आशा करते हैं.”

आपको बता दें, उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में लगभग 77 की औसत से 383 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article