IND vs NZ: तीसरे टी-20 में 4 रन से हारी टीम इंडिया, हाथ से निकली सीरीज
Published on: Feb 10, 2019 4:34 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 4:34 pm IST
टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में गंवा दी है। भारत ने तीसरा टी-20 4 रनों से गंवाया। भारत को 213 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 208 रन बनाए। भारत के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। वहीं कार्तिक ने नाबाद 33 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन भारत ने ये मैच गंवा दिया और उसका न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया है।
Congratulations to New Zealand on winning the series 2-1 #NZvIND pic.twitter.com/x829ObFkBN
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
शर्मा और शंकर ने संभाली पारी
बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में शिखर धवन का विकेट गंवा दिया था। मिशेल सैंटनर की गेंद पर धवन 5 रनों पर ही आउट हो गए। इसके बाद विजय शंकर और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने भारत के स्कोर को 5.2 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया। पावर प्ले में भारत ने 57 रन बनाए थे।
50-run partnership between @ImRo45 & @vijayshankar260
Scorecard – https://t.co/hL4Vq4hUCv #NZvIND pic.twitter.com/1KqQdCDj1x
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
रोहित शर्मा की गलत वक्त पर गिरा विकेट
विजय शंकर 28 गेंंदों में 43 रनों पर आउट हुए जिसके बाद रिषभ पंत ने 6 गेंदों में 3 छक्के लगा दिए हैं। हालांकि वो फुलटॉस गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने आते ही हिटिंग शुरू कर दी है लेकिन रोहित शर्मा 38 रन बनाकर गलत वक्त पर आउट हो गए।
इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 21 रनों पर पैवेलियन लौट गए। धोनी भी सिर्फ 2 रनों पर ही निपट गए। इसके बाद कार्तिक और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी हिटिंग की। दोनों ने मिलकर 6 छक्के लगाए। भारत को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज मिलकर 11 रन ही बना सके।
गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
Innings Break!
New Zealand post a mammoth total of 212/4 for #TeamIndia to chase.
Will India chase this down or will the Kiwis defend their total? #NZvIND pic.twitter.com/s4ShooR4NU
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
इससे पहले कीवी टीम के लिए कॉलिन मुनरो ने 40 गेंदों में 76 रन बनाए। विलियमसन 27 पर आउट हुए, वहीं विकेटकीपर सीफर्ट ने 43 रन बनाए। ग्रान्डहोम ने भी 30 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। पांड्या भाइयों ने मिलकर 98 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार ने 37, खलील अहमद ने 47 रन दे दिए।