CWC 2019: सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हुआ विश्व कप में भारत का सफर, ये रहे हार के तीन बड़े कारण
Published on: Jul 11, 2019 12:21 pm IST|Updated on: Jul 11, 2019 12:21 pm IST
लीग स्टेज मे बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को महज 221 रनों पर समेट दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आइए एक नजर डालते है भारत की इस हार के तीन कारणों पर…
1. सलामी जोड़ी नाकाम
240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार टीम शतक जड़कर फाइनल में पहुंचे रोहित शर्मा से सभी को एक और ऐसी ही पारी की उम्मीद थी।
The tension is high in Manchester!
Head to our match centre to follow #INDvNZ live, watch highlights, and listen to radio commentary ?https://t.co/FdH7XRQ3po#CWC19 pic.twitter.com/69MwWOJrKX
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
लेकिन हिटमैन मैट हेनरी की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और अपना विकेट गंवा दिया। जबकि केएल राहुल भी हेनरी की उछाल लेती गेंद पर लैथम को कैच थमा बैठे।
2. पंत और पांड्या को प्रमोट करना पड़ा महंगा
भारत ने अपने दो विकेट महज 5 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत जो की लगातार कुछ अच्छे शॉट्स लगा रहे थे। लेकिन बढ़ते दबाव को पंत झेल नहीं सके और सैंटनर की गेंद पर छ्क्का मारने के प्रयास में ग्रैंडहोम को कैच थमा बैठे।
. . . . . . | . . . . W . | . 1lb . . . 1 | . 1 . . . 1 | . . 2 . . . | . . W 1 . 1
Mitchell Santner has figures of 6-2-7-2 ?#INDvNZ | #CWC19 | #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/5I1vV4Fbjv
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
जबकि पांड्या ने भी यही गलती को दोहराया। लेकिन सवाल ये है की जब धोनी जैसा अनुभवी बल्लेबाजी भारत के पास मौजूद था, तो पंत और पांड्या को प्रमोट क्यो किया गया।
यह भी पढ़े – CWC 2019: कार से किया सिंगापुर से इंग्लैंड तक का सफर,जानें क्यों आईसीसी ने दे दी सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट
3. धोनी की स्लो पारी
Fifty and run out? A direct hit, and they're going upstairs to check… pic.twitter.com/rjleGU7Ojm
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
महेंद्र सिंह धोनी ने जरुर एक छोर से पारी को संभाल रखा था। लेकिन धोनी अपनी पारी को पेस देने में नाकाम रहे। इसका नतीजा ये रहा की दूसरे छोर पर लगातार चौकों और छ्क्कों की बरसात कर रहे जडेजा रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वही, अंत में धोनी भी रन आउट होकर पवेलियन की तरह चलते बने।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश….