EN-W vs IN-W 1st T20I: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Mar 3, 2019 8:43 pm IST|Updated on: Mar 4, 2019 11:26 am IST
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज़ में 2-1 से धोया. जिसके बाद अब दोनों की बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ गुवाहाटी में खेली जाएगी.
वनडे सीरीज़ पर नजर डालें तो भारतीय महिला टीम की तरफ से कप्तान मिताली राज और Smriti Mandhana ने जबर्दस्त बल्लेबाज़ी करके टीम को सीरीज़ जीतायी. वही, युवा Jemimah Rodrigues ने भी शानदार बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया.
स्मृति मंधाना की हाथों में भारत की कमान
ऐसे में वनडे सीरीज़ जीत के बाद नियमित टी-20 कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की कप्तान स्मृति मंधाना होंगी. 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 4 मार्च को खेला जायेगा. जिसके लिए हम आपको तीन ऐसे मैच विनर खिलाड़ी बतायेंगे. जिनको आप अपनी Dream 11 Team का हिस्सा बना कर Fantasy अंक बढ़ा सकते है.
1) स्मृति मंधाना:
England के खिलाफ ODI सीरीज़ में मंधाना ने शानदार बल्लेबाज़ी की. 3 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके चलते उन्हें Women of the Series चुना गया.
ऐसे में बेहतरीन फॉर्म में चल रही Smriti को आप अपनी Dream 11 टीम में जरूर शामिल कर सकते है.
2) मिताली राज़:
भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान मिताली ने भी पिछले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. जिसमे वो 2 बार ( 44 और 47 रन ) अर्धशतक मारने से चूक गयी.
ऐसे में क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में भी मिताली इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ कोइ कोताही नहीं बरतना चाहेंगी. इस तरह आप भी उनको अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बना सकते है.
EN-W vs IN-W 1st T20I: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
3) डेनियल व्यैट:-
England की इस हरफनमौला खिलाड़ी ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया है. जिसमे इन्होने 56 रन की पारी खेल टीम को मैच जीताया.
ऐसे में क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में Danielle Wyatt एक अच्छा ऑप्शन है. इसके साथ ही धीमे गति की ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से विकेट निकालने में भी माहिर है. जो की टी-20 क्रिकेट में काफी कारगार साबित होती है.