IND vs WI Dream11 Hindi Prediction वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 26, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jun 27, 2019 10:48 am IST
IND vs WI Dream11|भारत बनाम विंडीज|IND vs WI Match Preview
ICC Cricket World Cup 2019 के 34वें मैच में India की टीम का आमना सामना Windies से होगा। भारतीय टीम का अबतक विश्व कप में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने पांच मैचों में से चार में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बारिश के चलते धूल गया है। वही, Windies की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है ऐसे में टीम बाकी बचे मैचों को जीतकर टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगी।
भारतीय टीम विजयरथ पर सवार
India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने आखिरी मैच में अफगानिस्तान की टीम को 11 रनों से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rohit Sharma और कप्तान Kohli के बल्ले से लगातार रन निकल रहे है। Rohit अबतक 4 मैचों में 106 की औसत से कुल 320 रन बना चुके है। जबकि कोहली ने आखिरी मैच में 63 गेंदों में 67 रनों क पारी खेली थी।
गेंदबाजी में Jasprit Bumrah ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वही, अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहले मैच खेल रहे Mohammad Shami ने महज 40 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे।
टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी विंडीज
Windies की टीम ने इस विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेली है, लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में खराब प्रदर्शन के चलते टीम ने मैच गंवाए है। आखिरी मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सलामी बल्लेबाज Chris Gayle ने 84 गेंदों में 87 रनों की दमदार पारी खेली थी। जबकि Carlos Braithwate ने 82 गेंद में 101 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में Sheldon Cottrell ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। जबकि Brathwaite ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Match Details
Venue – Emirates Old Trafford Manchester
Date &Time – 27th June 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
Old Trafford की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि पिछले मैचों में पिच से शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। मैच के दिन धूप खिली रहने की उम्मीद है ऐसे में काफी रन बन सकते है।
IND vs WI Team News
Andre Russell घुटने की चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके है। उनकी जगह Sunil Ambris को टीम में शामिल किया गया है।
Evin Lewis को हेमस्ट्रिंग की समस्या हो गई है, उनका इस मैच में खेलने को लेकर संदेह है। अगर वो फिट नहीं होते है तो Sunil Ambris को मौका मिल सकता है।
Bhuvneshwar Kumar नैट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए है, हालांकि उनके खेलने के चांस बेहद कम है।
Look who's back in the nets ??#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/m8bqvHBwrn
— BCCI (@BCCI) June 25, 2019
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IND vs WI Playing 11
India Playing 11
विकेटकीपर: MS Dhoni
बल्लेबाज: Rohit Sharma, Lokesh Rahul, V Kohli,
ऑलराउंडर : K Jadhav, Hardik Pandya, Vijay Shankar
गेंदबाज : J Bumrah Y Chahal, M Shami, K Yadav
Windies Playing 11
विकेटकीपर – Shai Hope
बल्लेबाज –,Chris Gayle, Shimron Hetymer, Evin Lewis/Suni Ambris
ऑलराउंडर -, Jason Holder,Carlos Brathwaite
गेंदबाज – Sheldon Cottrell, , Oshane Thomas, Kemar Roach, Ashley Nurse
IND vs WI SQUAD
India Squad – Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami
Windies Squad – Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse
यह भी पढ़े – CWC 2019: इस गेंदबाज ने तोड़ा एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बना गेंदबाज
IND vs WI Dream11 Team
Virat Kohli ने विंडीज के खिलाफ खेली 32 पारियों में 70 की दमदार औसत से कुल 1840 रन बनाए है।
Rohit Sharma ने विंडीज के खिलाफ 26 मैचों की 25 पारियों में 64 की शानदार औसत से कुल 1219 रन बनाए है। जिसमे दो शतक शामिल है।
MS Dhoni ने विंडीज के खिलाफ 38 मैचों की 32 पारियों में 52 की औसत से कुल 949 रन बनाए है, जिसमे 7 अर्धशतक शामिल है।
Jasprit Bumrah ने विंडीज के खिलाफ 3 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है।
Chris Gayle ने भारत क खिलाफ 37 पारियों में 33 की औसत से 1241 रन बनाए है। जिसमे 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।
Shai Hope ने भारत के खिलाफ 10 मैचों की 9 पारियों में 53 की शानदार औसत से कुल 431 रन बनाए है।
Ashley Nurse ने भारत के खिलाफ 9 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…