IND vs NZ Dream11 तीसरा टी-20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Feb 9, 2019 12:57 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 1:05 am IST
IND vs NZ Dream11 Team| भारत बनाम न्यूजीलैंड
IND vs NZ Dream11| Who Will Win Today Match
Seddon Park, Hamilton February 10 at 11:30 AM
IND vs NZ Match Preview
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने अपनी वापसी कर ली है। इसके साथ ही जो पहली हार के बाद टीम इंडिया ने अपना आत्मविश्वास खोया था वो वापिस हासिल कर लिया होगा। शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम India रविवार को New Zealand से सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबलें में भिड़ेगगी।
पहले टी20 मुकाबलें में New Zealand की टीम ने India को 80 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में India ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। तो वहीं अब सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमें सीरीज जीतना चाहती है।
सीरीज पर होगी दोनों टीमोें की निगाहें
New Zealand की टीम की बात करें तो वनडे सीरीज में हार के बाद कीवी टी-20 सीरीज को जीत कर हिसाब बराबर करना चाहेंगे। तो वहीं India के लिए ये सीरीज जीतना जरूरी है क्योंकि ऐसा कर वो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। इससे टीम इंडिया लगातार 10 सीरीज में अपराजित हो जाएगी।
जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी भारतीय टीम
पहले मैच में टीम India का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, तो वहीं दूसरे टी-20 में कप्तान रोहित शर्मा को बल्ला चला था और उन्होंने अर्धशतक लगाया था। ऐसे में टीम को सीरीज जीतने के लिए एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल किया था। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
IND vs NZ Team News
- India की टीम में इस मैच में Kuldeep Yadav को जगह मिल सकती है। पिछले मैच में Yuzvendra Chahal ने कोई विकेट नहीं लिया था। तो ऐसे में उनकी जगह पर Kuldeep को मौका दिया जा सकता है।
- Daryl Mitchell की जगह James Neesham को मौका दिया जा सकता है।
IND vs NZ Playing 11
India Playing 11
विकेटकीपर – MS Dhoni
बल्लेबाज – Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Dinesh Karthik
ऑलराउंडर – Hardik Pandya, Vijay Shankar, Krunal Pandya
गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Yuzvendra Chahal/Kuldeep Yadav
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर – Tim Seifert
बल्लेबाज – Colin Munro, Daryl Mitchel, Ross Taylor, Kane Williamson,
ऑलराउंडर – Mitchell Santner, Colin de Grandhomme, (Doubt : Doug Bracewell)
गेंदबाज – Tim Southee, Ish Sodhi, (Doubt: Scott Kuggeleijn, Doug Bracewell, Blair Tickner)
IND vs NZ SQUAD
New Zealand:
James Neesham, Colin Munro, Tim Seifert(WK), Kane Williamson (C), Ross Taylor, Daryl Mitchell, Colin de Grandhomme, Mitchell Santner, Scott Kuggeleijn, Doug Bracewell, Blair Tickner, Tim Southee, Ish Sodhi
India:
Shikhar Dhawan, Rohit Sharma (C), Shubman Gill, MS Dhoni(WK), Rishabh Pant, Kedhar Jadhav, Vijay Shankar, Dinesh Karthik, Hardik Pandya, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Krunal Pandya, Bhuvaneshwar Kumar, Sidharth Kaul, Khaleel Ahmed.
IND vs NZ Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के रूप में Tim Seifert अच्छे विकल्प रहेंगे। वो अच्छी फॉर्म में हैं और सलामी बल्लेबाज हैं। तो इनकी बैटिंग तो निश्चित रूप से आएगी ही। वहीं Mahendra Singh Dhoni की बल्लेबाजी आना जरूरी नहीं होता है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजो में Rohit Sharma, Rishabh Pant, Colin Munro, Ross Taylor अच्छे विकल्प रहेंगे। Rohit Sharma ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली है और Rishabh Pant में भी अच्छी क्षमता है। तो वहीं Colin Munro और Ross Taylor ने भी बल्ले से अच्छा काम किया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के रूप में Mitchell Santner, Hardik Pandya, Krunal Pandya सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे। Santner ने पहले मैच में तो Krunal Pandya ने दूसरे मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी की है। वहीं तीनों में अच्छे शॉट्स खेलने की क्षमता भी है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ish Sodhi, Bhuvneshwar Kumar, Tim Southee सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Tim Southee ने पहले मैच में तीन विकेट लिएए थें। तो वहीं, Ish Sodhi ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। पिछले मैच में Tim Seifert को Bhuvneshwar Kumar ने ही आउट किया था।