IND vs AUS : इस बल्लेबाज के आगे बेहद बेबस नजर आए है टीम इंडिया के गेंदबाज
Published on: Mar 13, 2019 4:57 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 4:57 pm IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलें जा रहें पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी परिस्थिती में नजर आ रही है।
Usman Khawaja milking runs for fun in the #INDvAUS series pic.twitter.com/0k4Vie9jdQ
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 13, 2019
टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा लगातार शानदार प्रदर्शऩ कर रहें है। ख्वाजा ने पांचवें मुकाबलें में भी शानदार शतक जड़ दिया है। यह उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है। जबकि चौथे एकदिवसीय मैच में भी उन्होने 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
उस्मान ख्वाजा बनें भारतीय गेंदाबाजों के लिए सिरदर्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोटला के मैदान पर खेलें जा रहें पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें में उस्मान ख्वाजा ने एक और शतक जड़ दिया है। ख्वाजा का यह इस सीरीज में यह दूसरा शतक है। ख्वाजा ने तीसरे एकदिवसीय मैच में अपने वनडे क्रिकेट का पहला शतक लगाया था। जबकि चौथे वनडे मैच में भी उन्होनें 91 रनों की अहम पारी खेली थी।
THERE IT IS! A second ODI hundred for Khawaja and what a knock it's been! He gets there from 102 deliveries, AUstralia 1-173
LIVE: https://t.co/aCzUs03Z2A #INDvAUS pic.twitter.com/MSbEcIRcTF
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
ख्वाजा भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए इस सीरीज में बड़े सिरदर्द साबित हुए है। जिनके आगे भारतीय गेदबाज बेहद बेबस नजर आए है। खासतौर पर स्पिन गेदबाजों को ख्वाजा ने शानदार तरीके से हैंडल किया है।
शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी
पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया था। जो बिलकुल सही साबित हुआ, टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम को दमदार शुरुआत दी।
Australia after Khawaja's 100
175/1
175/2
178/3
182/4
210/5
225/6
229/7#INDvAUS— Cricbuzz (@cricbuzz) March 13, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरोन फिंच के रुप में गंवाए था। जिनको रविंद्र जाडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पारी लड़खड़ाई से गयी। अगले ही ओवर में टीम ने मैक्सवेल का भी विकेट खो दिया।
नहीं चला टर्नर का बल्ला
Kuldeep gets rid of Ashton Turner for 20, Australia 210/5#INDvAUS https://t.co/J1oBF68CoV
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 13, 2019
पिछले मैच में अपने अकेले दम पर जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकें टर्नर पांचवें एकदिवसीय मैच में शुरु से ही असहज नजर आ रहे थें। टर्नर कुलदीप यादव को बड़े शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर जडेजा को आसान सा कैच दे कर चलते बने।
यह भी पढ़े – IND vs AUS: बीच मैदान पर रोहित ने लगाई कुलदीप को फटकार, जानें पूरे मामला..