Ind vs Aus:- बुमराह की गेंदबाजी के कायल हुए कंगारू गेंदबाज़ कमिंस, बताई उनकी खासियत
Published on: Feb 26, 2019 7:41 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 7:41 pm IST
भारत के तेज़ गेंदबाज़ बूम-बूम जसप्रीत बुमराह से दूसरी टीमों के गेंदबाज़ भी कायल है. विश्वकप 2019 से पहले आखिरी टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी बुमराह के दीवाने हो गये. पहले टी-20 में जीत दर्ज़ करने के बाद दूसरे टी-20 से पहले हुई प्रेस वार्ता में कमिंस ने बुमराह की गेंद में तेज़ी के साथ सटीकता की तारीफ़ की.
बता दें की कमिंस पिछले एक साल से आस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है. रविवार को विजाग में खेले गये पहले टी-20 में उन्होंने अंतिम दो गेंद पर चौका और दो रन लेकर आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मैच जीताया था.
MUST WATCH: @Jaspritbumrah93 recaps his brilliant 19th over ??- by @28anand
Full video here ??https://t.co/7HKStGWvSG #INDvAUS pic.twitter.com/EO1G1QVjs3
— BCCI (@BCCI) February 25, 2019
बुमराह ने इससे पहले 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो विकेट चटकाकर भारत की मैच में वापसी कराई थी. मगर अंतिम ओवर में उमेश यादव ने 14 रन लुटा दिए और भारत मैच हार गया था.
ऐसे में कमिंस ने कहा कि बेशक वह स्तरीय खिलाड़ी है. दो बेसिक्स उसके काफी अच्छे हैं, वह तेज और सटीक गेंदबाजी करता है. विश्व क्रिकेट में जो भी ऐसा करता है वह बल्लेबाजों के लिए असली चुनौती पेश करता है. उसके पास बेहतरीन धीमी गेंद है, और काफी अच्छा क्रिकेट Sense है, वह अपनी योजनाओं को काफी अच्छी तरह अंजाम देता है.
सिडनी के 25 साल के कमिंस भी आस्ट्रेलियाई टीम के काफी उपयोगी गेंदबाज़ हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारत से हार के बाद टीम ने श्रीलंका को आसानी से अपने घर में हराया.
इस पर कमिंस ने कहा कि मैंने सफेद गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए अधिक मैच खेलने को लेकर उत्सुक हूं. इस गेंद से चुनौती बड़ी है क्योंकि यह लाल गेंद जितनी स्विंग नहीं होती. कमिंस हालांकि बल्ले से कुछ मौकों पर उपयोगी योगदान देने के बावजूद खुद को बल्लेबाज नहीं मानते.
उन्होंने कहा कि मैं आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करके काफी खुश हूं. मुझे लगता है कि टीम में मेरी भूमिका यह है कि मैं अपना विकेट बचाऊं और कुछ अधिक समय तक बल्लेबाजी करूं. हालाँकि मैं अपने आपको ख़ास बल्लेबाज़ नहीं मानता.