IND vs AUS 5th ODI:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हार के बाद भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
Published on: Mar 14, 2019 12:06 am IST|Updated on: Mar 14, 2019 12:07 am IST
बदला लेना तो भला कोई कंगारुओं से सीखें. अपने घर में टीम इंडिया के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज़ हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हिसाब बराबर कर लिया है. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी-20 सीरीज़ तो उसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की. इस तरह अपने घर में हारने के बाद भारत को उसके घर में धूल चटाकर कंगारुओं ने 11 साल बाद इतिहास रच दिया है.
2-2 से बराबरी के बाद सीरीज़ का पांचवा वनडे देश की राजधानी दिल्ली में खेला गया. जिसको ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन से अपने नाम किया. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाये हैं. जिससे हम आपको रूबरू करवाएंगे.
आइये डालते हैं एक नजर आज के मैच में बने आंकड़ो पर :
1. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने आज 77वीं वनडे जीत हासिल की है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 134 वनडे मैच खेले गए थे. जिसमे से भारत की टीम ने 49 तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 76 वनडे मैच जीते थे. दोनों के बीच 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं.
2. भारतीय टीम को चार साल बाद अपनी धरती पर वनडे सीरीज में हार मिली है. इससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 3-2 से वनडे सीरीज हराई थी.
पहली बार सीरीज़ हारे किंग कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम को भारत की धरती पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
4. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन 121 पारियों में बनाये. जिसके चलते उन्होंने हाशिम अमला की 123 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है.
दादा के बराबर पहुंचा हिटमैन
टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा ने अपने 8000 रन 200 पारियों में पूरे किये हैं. वह गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. सबसे तेज 8000 रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली ( 175 पारियों) और उसके बाद एबी डीविलियर्स (182 पारियों) दूसरे नंबर पर है.
6. उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाये. अबतक किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बतौर ओपनर बल्लेबाज सिर्फ क्रिस गेल ने बनाये थे. उन्होंने भी साल 2002 में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बतौर ओपनर बल्लेबाज बनाये थे.
7. कुलदीप यादव ने आज अपने कोटे के 10 ओवर में कुल 74 रन खर्च किये. यह उनके द्वारा दिए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन थे. इससे पहले इंदौर में साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 75 रन खर्च किये थे.
8. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली 6 वनडे सीरीज से हार का सामना कर रही थी, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया है.