IND vs AUS 3rd ODI:- धोनी के किले में कोहली के ‘विराट’ शतक के साथ बनने वाले सभी रिकॉर्ड पर एक नज़र

Published on: Mar 9, 2019 1:25 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 1:38 pm IST

credit-AP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच रांची में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को पूर्व Captain Cool महेंद्र सिंह धोनी के घर में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच कप्तान विराट कोहली ने तो शतकीय पारी से रांची वालों का दिल जीत लिया मगर मैच जीतने में नाकमयाब रहे.

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते 313 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 281 रन ही बना सकी. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने धोनी के किले में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. आइये डालते है तीसरे वनडे के बाद बनने वाले सभी रिकार्डों पर एक नजर:-

तीसरे वनडे के बाद बने सभी रिकॉर्ड:-

1.) ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज़ा ने अपने 24 वनडे मैचों के करियर में भारत के खिलाफ पहला अन्तराष्ट्रीय शतक जड़ा. उन्होंने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

2.) जिसके बाद विराट कोहली ने 41वां वनडे शतक और लक्ष्य का पीछा करते हुए 25वां शतक जड़ा.

3.) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का 7वां शतक. वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा.

4.) विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां, भारत में 19वां, एशिया में 28वां, 2019 में तीसरा, कप्तान के तौर पर 19वां और रांची में दूसरा शतक.

5.) इस साल विराट कोहली के वनडे में 500 रन पूरे.

credit-AP
credit-AP

 

6.) विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज (63 पारी) 4000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उनसे पहले एबी डीविलियर्स ने 77, एम एस धोनी ने 100, सौरव गांगुली ने 103, और सनथ जयसूर्या ने 106 पारियों में कप्तान के तौर पर 4 हजार रन बनाए थे.

7.) विराट कोहली कप्तान के तौर पर 4000 रन वनडे रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बने.जबकि इस लिस्ट में टॉप पर धोनी है.

8.) 2017 से अब तक विराट कोहली ने अकेले 15 शतक लगाए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने मिलकर 15 शतक लगाए हैं.

9.) ये चौथी बार है जब विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया हो और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2018 में पुणे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा हुआ था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article