आईसीसी वनडे रैंकिंग : जडेजा, चहल ने लगाई लंबी छलांग, किंग कोहली की बादशाहत कायम

Published on: Nov 2, 2018 5:47 pm IST|Updated on: Nov 2, 2018 5:49 pm IST

आज शुक्रवार को आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली एंड कंपनी ने बाजी मारी है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल को फायदा मिला है. जी हाँ, रविन्द्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए गेंदबाजी में 16 अंको के फायदे के साथ 25वें स्थान पर आ गए हैं. बता दें, जडेजा ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में चार पारियों में कुल 7 विकेट लिए थे.

(Pic Credit: Twitter)

 

वहीं, युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी तीन अंको का फायदा का मिला है. और अब वह रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गये हैं. इस तरह गेंदबाजी में भारत के तीन खिलाड़ियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. पहले स्थान पर अब भी जसप्रीत बुमराह 841 अंको के साथ बने हुए हैं. तो वही, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 723 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.

 

BAN VS ZIM DREAM11 TEAM पहला टेस्ट MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

विराट कोहली की बादशाहत बरकरार

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बल्लेबाजी रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, विराट कोहली अब भी वनडे किंग बने हुए हैं. कोहली के 899 अंक है. भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा 871 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. हाल ही में चौथे नंबर की भरपाई करने वाले अम्बाती रायडू भी 533 अंकों की रेटिंग के साथ 48वें नंबर पर आ गये हैं. जबकि टीम रैंकिंग में अब भी भारत की बादशाहत कायम है. गौर हो, भारत ने एशिया कप जीतने के बाद विंडीज को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी है.

(Pic Credit: PTI)

 

इसके अलावा विंडीज के कुछ खिलाड़ियों को उसके बेहतरीन प्रदर्शन का फल मिला है. भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुडाने वाले शिमरन हेटमेयर और शाई होप को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है. हॉप को 22 स्थान का फायदा मिला है और वह 25वें नंबर पर आ गये हैं. शिमरन हेटमेयर ने भी 31 स्थान की छलांग लगाते हुए 26वें नंबर पर पहुँच गये हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article