ICC ने टी-20 पुरुष और महिला विश्व कप के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानें किस दिन खेंलेंगी भारतीय टीमें

Published on: Jan 29, 2019 10:47 am IST|Updated on: Jan 29, 2019 10:57 am IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के होने वाले पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये पहला मौका होने जा रहा है जब पुरुष और महिला टूर्नामेंट स्टैंड अलोन इवेंट के रूप में आयोजित होंगे। ये टूर्नामेंट एक ही साल में और एक ही देश में होगा।

आपको बता दें कि महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च यानी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाना है। तो वहीं पुरुषों का टी-20 विश्व कप इसी साल के अंत में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा।

महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया में ही होगी। इसके मुकाबले 8 शहरों की 13 जगहों पर खेले जाएंगे। टीम इंडिया का पुरुष टूर्नामेंट में पहला मुकाबला शनिवार को 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला जाना है। वहीं भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला उद्घाटन मैच ही है जो कि 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

दोनों ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। महिलाओं की 10 टीमें कुल 23 मैच खेलेंगी, तो वहीं 16 पुरुषों की टीम कुल 45 मुकाबले खेलेगी।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप

ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालिफायर 1

ग्रुप बी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वालिफायर 2

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप

पहला राउंड

ग्रुप ए – श्रीलंका और तीन क्वालिफायर्स

ग्रुप बी – बांग्लादेश और तीन क्वालिफायर्स

सुपर 12

ग्रुप 1 – पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पहले राउंड में ग्रुप ए की शीर्ष टीम, पहले राउंड में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम

ग्रुप 2 – भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पहले राउंड में ग्रुप बी की शीर्ष टीम, पहले राउंड में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article