EXCLUSIVE:- धौनी और शिखर की तरह अंबति रायुडू को भी मिलना चाहिए अधिक मौका – गौतम गंभीर
Published on: Mar 18, 2019 11:32 pm IST|Updated on: Mar 18, 2019 11:32 pm IST
![credit-Telegraph](https://images.indiafantasy.com/wp-content/uploads/20220722222051/gbh-740x480.jpg)
23 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग टी-20 लीग आईपीएल खेली जानी है. जिसकी समाप्ति के ठीक 15 दिन बाद 30 मई से इंग्लैंड में क्रिकेट का महासंग्राम वर्ल्डकप 2019 खेला जाना है. मगर विश्वकप की तैयारियों की लेकर टीम इंडिया की पोल ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में सीरीज़ में हराकर खोल दी है. भारत अभी तक नंबर चार का हल नहीं खोज पाया है.
इसी बीच भारत के पूर्व सलामी स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने विश्वकप से पहले भारत की नंबर चार समस्या को बिल्कुल हल्का बताया है. उन्होंने कहा हमें किसी नए बल्लेबाज़ को लाने की जरूरत नहीं है. गंभीर ने खुलासा करते हुए कहा कि चार नंबर पर रायुडू से अच्छा बल्लेबाज़ कोई नहीं है.
नंबर चार पर रायुडू ही है स्टार- गौतम
नई दिल्ली में Fungage.com के इवेंट में शिरकत करने पहुंचे गंभीर ने India Fantasy से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है जिस तरह पिछले पूरे साल महेंद्र सिंह धौनी को बिना फॉर्म के लगातार मौके दिए गये. उसके बाद शिखर धवन पर टीम मैनेजमेंट ने लगातार भरोसा दिखाया. इसलिए कही ना कही रायुडू पर भी भरोसा जताना चाहिए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयिंग 11 से बाहर नहीं निकालना चाहिए था. रायुडू में वनडे क्रिकेट की अच्छी समझ है. और वह आगे अच्छा करेंगे.
![credit-HT](https://www.indiafantasy.com/wp-content/uploads/2019/02/ambati-rayudu-afp_121783_20190113185441-1024x535.jpg)
इसके बाद गंभीर ने इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप 2019 के बारें में बताया कि आईसीसी के इंवेंट में पिचें सपाट होने वाली है. जिस टीम की बल्लेबाज़ी अच्छी होगी वह टीम जीत सकती है. हमें काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए कोई भी मैच
वही, विश्वकप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारें में जब गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए कहा की हम सबके लिए देश पहले है. और मैच चाहे लीग का हो या सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल, हमने पाकिस्तान को बिल्कुल अलग रखना चाहिए. बाकी बीसीसीआई और सकरार पर फैसला निर्भर करता है. वह जो भी फैसला लेंगे उसके साथ देश को खड़ा होना चाहिए.
इस दिन है भारत बनाम पाकिस्तान मैच
![indo-pak](https://images.indiafantasy.com/wp-content/uploads/20220723055254/indo-pak-feature-image.jpg)
बता दें की विश्वकप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर के मैदान में खेला जायेगा. जिसका बहिष्कार पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार बीसीसीआई करता आ रहा है. हालाँकि अभी तक कोई अंतरिम फैसला नहीं लिया गया है.