HL vs TIT Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Mar 20, 2019 7:17 pm IST|Updated on: Mar 20, 2019 7:31 pm IST
HL vs TIT Dream 11 Hindi Prediction | हाईवेल्ड लायंस बनाम टायटंस
HL vs TIT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum One Day Cup 2019
Venue: Benoni
Date & Time : March 21, Thursday at 01:30 PM IST
साउथ अफ्रीका में खेलें जा रहे मोमेंटम वनडे कप में टेबल पर टॉप में चलने वाली Titans अपना अगला मैच नीचले स्थान वाली Lions के खिलाफ खेलेगी.
पांच मैचों से हारी नहीं है Titans
जहां एक तरफ हाईवेल्ड लायंस टूर्नामेंट के 8 मैचों में सिर्फ एक जीत Titans के खिलाफ ही हासिल कर पायें है. वही, Titans पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं हारें हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कहीं एक बार फिर ना Lions, Titans के खिलाफ दूसरी जीत हासिल कर लें.
पिछली बार की जंग का हाल
पिछली बार दोनों टीमें 27 फरवरी को Senwes Park में आमने सामने थी. जिसमें Lions ने 310 रनों का पीछा करतें हुए आठ विकेट से जीत हासिल की थी. Titans की तरफ से पहले खेलते हुए Dean Elgar ने शानदार शतकीय पारी तो Heinrich Klassen और Chris Morris ने भी Half Century जमाई थी.
जिसके जवाब में Lions की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ Reeza Hendricks ने 95 तो टॉप आर्डर बल्लेबाज़ Temba Bavuma ने 117 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को मैच जीताया था.
HL vs TIT Team News
Lions को इस मैच में Reeza Hendricks, D Pretorius and R van der Dussen जैसे तीन अहम खिलाड़ियों का खामियाज़ा उठाना पड़ेगा. क्योंकि ये तीनो खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका टी-20 टीम का हिस्सा है.
वही, Titans की बात करें तो Aiden Markram and C Morris भी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा होने के नाते टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
HL vs TIT Playing 11:
Highveld Lions –
विकेट कीपर: Nicky van den Bergh
बल्लेबाज़ : Ryan Rickelton
ऑल राउंडर : Kagiso Rapulana, Delano Potgieter
गेंदबाज़: Aaron Phangiso, Malusi Siboto, Nono Pongolo, Bjorn Fortuin
Multiply Titans –
विकेट कीपर: Heinrich Klaasen (c)
बल्लेबाज़: Theunis de Bruyn, Farhaan Behardien, Dean Elgar, Heino Kuhn, Tony de Zorzi
ऑल राउंडर:
गेंदबाज़: Junior Dala,
Squads:
Highveld Lions-
Reeza Hendricks, Ryan Rickelton, Kagiso Rapulana, Rassie van der Dussen(c), Nicky van den Bergh(w), Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Bjorn Fortuin, Nono Pongolo, Aaron Phangiso, Malusi Siboto, Nandre Burger, Wiaan Mulder, Craig Alexander, Stephen Cook, Wihan Lubbe, Mangaliso Mosehle, Temba Bhavuma
Multiply Titans-
Heinrich Klaasen (c), Farhaan Behardien, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Heino Kuhn, Aiden Markram, Chris Morris, Lungi Ngidi, Tshepo Moreki, Tabraiz Shamsi, Jonathan Vandiar,
HL vs TIT Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर :H Klassen से बढ़िया विकल्प NVD Bergh नहीं हो सकते हैं. लेकिन, क्रेडिट पॉइंट्स कम होने की वजह से इन्हें लेना पड़ रहा है. अगर, आप दो टीमें बना रहे हैं तो एक टीम में हेनरिक क्लासेन को जरुर टीम में लें.
बल्लेबाज : बल्लेबाज़ी में आप पिछले 3 मैचों में 236 रन बनाने वालें D Hendricks और पिछले चार मैचों में 199 रन बनाने वालें D Elgar भी बढ़िया विकल्प है. इसके साथ ही H Kuhn और N Burger भी शानदार बल्लेबाज़ हैं.
ऑलराउंडर:- Chris Morris और D Pretorius टीम में हैं नहीं तो आप Wiaan Mulder और Jonathan Vandiar पर दांव खेल सकते हैं. ये दोनों अपनी- अपनी टीम की अहम कड़ी हैं.
गेंदबाज :गेंदबाजी में सबसे पहले Junior dala उसके बाद N Burger जो अभी तक पांच विकेट हासिल कर चुकें हैं. इसके साथ ही M Siboto और G Mahlokwana को भी टीम का हिस्सा बना सकते हैं. दोनों गेंदबाज़ अभी तक चार-चार विकेट हासिल कर चुकें हैं.