इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से उपकप्तान हरमन हुई बाहर
Published on: Feb 21, 2019 2:39 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 2:40 pm IST
भारतीय महिला वनडे टीम की झुजारू उपकप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू तीन वनडे मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गई है. सीरीज़ का पहला मैच मुम्बई में 22 फरवरी को खेला जायेगा. वनडे सीरीज़ के बाद तीन मैचों टी-20 क्रिकेट सीरीज़ गुवाहाटी में 4 मार्च से शुरू होगी.
Update: Harmanpreet Kaur has suffered an ankle injury after returning from New Zealand. Harleen Deol has been named her replacement by the All-India Women's Selection Committee. #INDvENG
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2019
हरमनप्रीत कौर को कुछ दिन पहले पटियाला में टखने में चोट लग गई थी और अब वह उसी चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हुई हैं. उन्होंने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया था, लेकिन फिर समस्या के चलते बुधवार को अभ्यास सत्र से दूर रही.
हरमन की जगह हरलीन हुई शामिल
हरमनप्रीत कौर की जगह लेग स्पिनर और अटैकिंग बल्लेबाज़ी करने वाली हरलीन देओल को टीम में शामिल किया जाएगा. देओल सोमवार को हुए अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड एकादश टीम का हिस्सा थीं. देओल को पहली बार भारतीय टीमसे बुलावा आया है. हरमनप्रीत अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगी, जहां उनकी चोट का आकलन किया जाएगा.