इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से उपकप्तान हरमन हुई बाहर

Published on: Feb 21, 2019 2:39 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 2:40 pm IST

credit-bcci

भारतीय महिला वनडे टीम की झुजारू उपकप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू तीन वनडे मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गई है. सीरीज़ का पहला मैच मुम्बई में 22 फरवरी को खेला जायेगा. वनडे सीरीज़ के बाद तीन मैचों टी-20 क्रिकेट सीरीज़ गुवाहाटी में 4 मार्च से शुरू होगी.

हरमनप्रीत कौर को कुछ दिन पहले पटियाला में टखने में चोट लग गई थी और अब वह उसी चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हुई हैं. उन्होंने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया था, लेकिन फिर समस्या के चलते बुधवार को अभ्यास सत्र से दूर रही.

हरमन की जगह हरलीन हुई शामिल

credit- bcci
credit- bcci

हरमनप्रीत कौर की जगह लेग स्पिनर और अटैकिंग बल्लेबाज़ी करने वाली हरलीन देओल को टीम में शामिल किया जाएगा. देओल सोमवार को हुए अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड एकादश टीम का हिस्सा थीं.  देओल को पहली बार भारतीय टीमसे बुलावा आया है. हरमनप्रीत अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगी, जहां उनकी चोट का आकलन किया जाएगा.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article