इन 4 गेंदबाजों की गेंद पर हार्दिक पांड्या लगा चुके हैं लगातार तीन छक्के, लिस्ट में दो पाकिस्तानी
Published on: Feb 4, 2019 1:45 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 1:45 pm IST
बीते दिनों वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांचवां वनडे मैच खेला गया. जहाँ भारत ने रोमांचक मुकाबले में 35 रनों की जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की.
टीम इंडिया की जीत के हीरो अम्बाती रायडू रहे, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में 90 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा. जबकि हार्दिक पांड्या निचले ऑर्डर में आकर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 45 रन ठोक डाले.
इस मैच में पांड्या ने स्पिनर टॉड एस्टल की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े. इसके साथ ही टॉड एस्टल ऐसे चौथे गेंदबाज बने. जो पांड्या से लगातार तीन छक्के खा चुके हैं. आइये आपको बताते हैं अन्य तीन और गेंदबाजों के बारे में :
1) शादाब खान :
साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. ये मैच भले ही पाकिस्तान ने जीता था. लेकिन, दर्शकों का दिल तो हार्दिक पांड्या ने जीता था.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का बड़ा लक्ष्य भारत के सामने रखा. जिसके जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर सिमट गयी. हालाँकि, पांड्या एक छोर पर अकेले जरूर लड़ते रहे.
भारत की पारी के 23वें ओवर में स्पिनर शादाब खान गेंदबाजी करने आए थे. इस ओवर में पांड्या ने शादाब की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़ 23 रन बटोरे. बता दें, पांड्या ने इस अहम मुकाबले में 43 गेंदों पर 76 रन ठोके थे.
2) इमाद वसीम :
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मैच खेला गया था. बारिश से बाधित इस मैच में हार्दिक पांड्या इमाद वसीम पर कहर बनकर टूट पड़े थे.
मैच के आखिरी ओवर में कप्तान सरफराज अहमद ने वसीम को गेंदबाजी करने के लिए भेजा था. पहली गेंद पर पांड्या ने लॉन्ग ऑफ पर उठाकर छक्का दे मारा. इसके बाद दूसरी गेंद का नतीजा ज्यों का त्यों रहा. ये छक्का भी लॉन्ग ऑफ में मारा.
ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डीप मिड विकेट के उपर से छक्का दे मारा. इसके बाद अगली गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया. और अंतिम गेंद पर कप्तान कोहली ने चौका जड़कर पारी को खत्म किया था.
3) एडम जाम्पा :
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के युवा लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी हैं. साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गयी थी. चेन्नई में खेले गये पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी.
7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने चौका लगाया. तो अगली तीन गेंदों पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 66 गेंदों पर 83 रन बनाए थे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने शिखर धवन के लिए सिरदर्द, हो चुके हैं इतनी बार आउट