Ranji Trophy 2018 : फिट हुए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, बड़ौदा टीम में हुआ चयन
Published on: Dec 10, 2018 11:26 pm IST|Updated on: Dec 11, 2018 11:18 am IST
एक तरफ जहाँ भारतीयों ने कंगारूओं पर एडिलेड टेस्ट में धूल चटा कर इतिहास रच हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. पिछली चोट के कारण सितंबर से क्रिकेट से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी गेम के लिए होने वाले बड़ौदा टीम में उनको शामिल कर लिया गया हैं.
खेलने के लिए हैं फिट हार्दिक पंड्या
बड़ौदा क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव स्नेहल पारिख ने सोमवार को कहा कि पंड्या को बड़ौदा की टीम में जगह दी गई है. यूएई में खेले गए एशिया कप के दौरान 25 साल के पंड्या की पीठ में दर्द शुरू हो गया था. वह रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एडिलेड टेस्ट सीरीज में वह उपलब्ध नहीं थे.
लेकिन, अब हरफनमौला पांड्या दुरुस्त हो गये हैं. और अब खेलने के लिए फिट हैं. टीम को उनके जैसे खिलाड़ी की जरुरत हैं. आपको बता दें, इससे पहले हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे से भी टीम से बाहर कर दिया गया था. चूँकि, तब तक वह फिट नहीं थे. लेकिन, अब वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं.
टीम में चयन
हार्दिक को टीम में बाबाशफी पठान की जगह उतारा गया हैं पंड्या के अलावा केदार देवधर लुकमैन मेरिवाला, ऋषि अरोथ के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में पूर्व भारतीय हरफनमौला यूसुफ पठान भी हैं.
बड़ौदा की टीम इस सत्र में पांच मैचों में एक जीत, 3 ड्रॉ और एक हार के साथ ग्रुप ए और ग्रुप बी की संयुक्त तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम 16वें स्थान पर है.
एक नजर टीम पर
बड़ौदा टीम: केदार देवधर, आदित्य वाघमोडे, विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), यूसुफ पठान, स्वप्निल सिंह, भार्गव भट्ट, सोएग ताई, रिषी अरोठे, लुकमान मेरिवाला, शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल (विकेटकीपर), धीरेन मिस्त्री, सोयेब सेपारिया, प्रत्युष कुमार और हार्दिक पंड्या.
श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय पर लगे संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप, मैच रेफरी ने मांगी रिपोर्ट