GLA vs GLO Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 29, 2019 6:34 pm IST|Updated on: Apr 30, 2019 12:54 pm IST
GLA vs GLO Dream 11 Hindi Prediction | ग्लेमोर्गन बनाम ग्लूस्टरशायर
GLA vs GLO Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: County Ground, Bristol
Date & Time : 30 April 2019, 3:30 PM IST
GLA vs GLO Match Preview
अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज ग्लूस्टरशायर का मुकाबला ग्लेमोर्गन से होने जा रहा है. दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी.
Tomorrow at The Bristol County Ground!!
We look to make it 4️⃣ home wins from 4️⃣ home matches in the @OneDayCup ?
We face @GlamCricket at 11am! Tickets are available for purchase on the gates??#GoGlos?? pic.twitter.com/TY5uiFS3fz
— Gloucestershire Cricket? (@Gloscricket) April 29, 2019
आपको बता दें, ग्लूस्टरशायर ने पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. जबकि दो मैचों के हार का सामना करना पड़ा है.
शानदार फॉर्म में है ग्लूस्टरशायर
समरसेट के खिलाफ हुए पिछले मैच में ग्लूस्टरशायर को चार विकेट से जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने 9 विकेट खोकर 242 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लूस्टरशायर ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ग्रीम वेन ब्यूरेन ने 61 और हैमंड ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी में बेन हॉवेल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए.
ग्लेमोर्गन को मिली पहली जीत
दूसरी ओर, ग्लेमोर्गन का सामना सरे टीम से हुआ था. इस मैच में ग्लेमोर्गन के बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी की. खासकर, टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज बिली रूट ने 113 रनों की पारी खेली.
तो निचले ऑर्डर में मर्चेंट डी लांगे ने 35 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम का स्कोर 323 रनों तक पहुँचाया. इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए सरे को 232 रनों पर रोक दिया. मर्चेंट डी लांगे ने चार विकेट हासिल किये. तो वहीं, ग्राहम वाग ने तीन विकेट अपने नाम किये.
GLA vs GLO Team News
ग्लेमोर्गन ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ग्लूस्टरशायर ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
GLA vs GLO Squad
Gloucestershire :
Dent (c), Hankins, Roderick, Bracey, Howell, J.Taylor, Higgins, van Buuren, Smith, Payne, Liddle, M.Taylor, Hammond
आईपीएल के बाद इंग्लैंड में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, इस टीम से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
Glamorgan :
Jeremy Lawlor, Marnus Labuschagne, Chris Cooke(w/c), David Lloyd, Billy Root, Charlie Humphrey, Kiran Carlson, Graham Wagg, Marchant de Lange, Timm van der Gugten, Michael Hogan, Lukas Carey, Craig Meschede, Andrew Salter, Daniel Douthwaite
SQUAD NEWS ?// After the 64-run victory over Surrey yesterday, head coach Matt Maynard has named an unchanged 13-man squad for the game against @Gloscricket tomorrow #GoGlam ? pic.twitter.com/5wYGao5ava
— Glamorgan Cricket ? (@GlamCricket) April 29, 2019
GLA vs GLO Playing 11
Glamorgan :
Graham Wagg, Michael Hogan, Timm van der Gugten, Chris Cooke (c & wk), Marchant de Lange, David Lloyd, Marnus Labuschagne, Charlie Hemphrey, Jeremy Lawlor, Billy Root, Kiran Carlson
Gloucestershire :
Benny Howell, Thomas Smith, Chris Dent (c), Jack Taylor, Gareth Roderick (wk), Matt Taylor, Miles Hammond, Graeme van Buuren, Ryan Higgins, James Robert Bracey, Chris Liddle/ David Payne
GLA vs GLO Dream 11 Fantasy Tips
Glamorgan :
1) B Root मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 पारियों में उन्होंने 173 रन बनाए हैं. पिछले मैच में रूट ने शतक भी बनाया था.
2) D Llyod ने पांच पारियों में 211 रन ठोके हैं. जबकि G Wagg ने छह विकेट लेने के साथ 160 रन बल्ले से बनाए हैं.
3) M De Lange ऑलराउंडर में एक बढ़िया विकल्प हैं. 134 रन बनाने के अलावा लांगे ने 9 विकेट अपने नाम किये हैं.
Gloucestershire :
G Roderick ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 244 रन बनाए हैं.
J Bracey का बल्ला भी इस सीजन बोला है. 4 पारियों में ही वह 211 रन बना चुके हैं.
कप्तान C Dent ने अहम मौकों पर कप्तानी पारी खेली है. 180 रन डेंट के नाम है.
ऑलराउंडर B Howell ने 119 रन के अलावा 6 विकेट निकाले हैं.
C liddle ने आठ विकेट झटके हैं.