भरत अरुण को एमएस धोनी पर है पूरा भरोसा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात
Published on: Oct 31, 2018 5:29 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 5:33 pm IST
(Pic Credit : BCCI)
पांचवें वनडे से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने MS Dhoni के खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. भरत अरुण ने कहा है कि धोनी बहुत जल्द अपने फॉर्म में लौटेंगे. बता दें, वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ये मैच निर्णायक है. भारत इस समय सीरीज 2-1 से बढ़त ले चुका है. ऐसे में अगर पांचवां वनडे वेस्टइंडीज जीत जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. वरना टीम इंडिया एक बार फिर कोहली की कप्तानी में घर में सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी.
फॉर्म में कब लौटेंगे MS Dhoni?
बहरहाल, इस अहम मुकाबले से पहले MS Dhoni के खराब प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह के सवाल किये जा रहे हैं. इस मुद्दे पर जब भरत अरुण से पत्रकारों ने सवाल किया. तो उन्होंने कहा, “धोनी भारतीय क्रिकेट के लेजेंड हैं, उनके हिट करने की क्षमता से हर कोई वाकिफ है. और ये कारनामा उन्होंने कई बार किया है. धोनी अनुभवी हैं और मैं इस बात से आश्वस्त हूँ कि वह मौके को भुनाने में सफल रहेंगे. ”
आपको बता दें, एमएस धोनी की बल्लेबाजी इस समय धरातल पर है. पिछले 19 मैचों में धोनी ने महज 25 की औसत से 275 रन बनाए हैं. ये धोनी के करियर की सबसे खराब औसत है. यही वजह है कि T-20 टीम से धोनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. धोनी को न तो आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जगह मिली है. और न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज में.
पांचवें वनडे में रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स
ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का टी20 करियर यहीं पर समाप्त हो गया है. टेस्ट क्रिकेट को धोनी पहले ही अलविदा कह चुके हैं. खैर, धोनी वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने से सिर्फ एक रन दूर है. देखने वाली बात होगी कि पांचवें वनडे में माही ये मुकाम हासिल कर पाते हैं या नहीं?