ZIM vs PAK DREAM 11 PREDICTION चौथा वनडे । ZIM vs PAK TEAM NEWS , PLAYING 11
Published on: Jul 19, 2018 2:03 pm IST|Updated on: Jul 19, 2018 3:58 pm IST
Zimbabwe दौरे पर गयी Pakistan टीम एकदिवसीय सीरीज़ का चौथा मुकाबला Bulawayo मैदान पर खेलने उतरेगा तो Pakistan की नज़र एक बार फिर से Zimbabwe को हराने पर ही रहेगी। पहले ही 3 मुकाबले जीत कर Pakistan का मनोबल काफी ऊंचा है।
दूसरी ओर मेज़बान टीम Zimbabwe की बात की जाए तो Zimbabwe की टीम किसी भी विभाग में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है जिस कारण इसे पिछले तीनो मुकाबले बड़े अंतर से गंवाना परा है। Pakistan, Zimbabwe की इस लाचार प्रदर्शन का फायदा उठा कर मैच जितना चाहेगा ताकि Pakistan की वनडे में रैंकिंग में सुधार आ सके।
Pakistan टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ो दोनो ने ही अपना काम अच्छे से अंजाम देते हुए मिले मौके को अच्छे से भुनाया है जबकि मेज़बान टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नही बीता है। Zimbabwe न तो ढंग से Pakistan के गेंदबाज़ो का सामना कर पाया है और न ही इनके गेंदबाज Pakistan के बल्लेबाज़ों पर लगाम लगा पाए हैं।
ZIM vs PAK TEAM NEWS
पिछले मैच में अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम देने वाली Pakistan की टीम फिर से अपनी पिछली टीम के साथ ही इस मैच में भी उतर सकता है।
लगातार हार झेल रही Zimbabwe इस मैच में कुछ बदलाव करते हुए कुछ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।
ZIM vs PAK PALYING 11
Zimbabwe
विकेटकीपर: Ryan Murray
बल्लेबाज़- Peter Moor/Brian Chari, Tarisai Musakanda, Hamilton Masakadza (C), Prince Masvaure
ऑलराउंडर -Elton Chigumbura / Liam Nicholas Roche, Chamu Chibhabha, Wellington Masakadza
गेंदबाज-Tendai Chiroso, Blessing Muzarabani, Richard Ngarava
Pakistan
विकेटकीपर : Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज़ – Imam ul Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam, Shoaib Malik
ऑलराउंडर- Aif Ali, Farheem Asraf
गेंदबाज- Usman Khan, Junaid Khan, Yasir Khan, Shadab Khan
ZIM vs PAK KEY PLAYER
Zimbabwe
कप्तान Hamilton Masakadza और Peter Moor टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। इनके प्रदर्शन पर टीम काफी निर्भर करेगी।
Pakistan
सभी खिलाड़ियों ने मिले मौके का फायदा उठाया है लेकिन कप्तान Sarfaraz Ahmed और Shadab khan टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।
ZIM vs PAK DREAM 11 TEAM