YOR vs WAS Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 18, 2019 4:29 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 1:11 pm IST
YOR vs WAS Dream 11 Hindi Prediction | यॉर्कशायर बनाम वार्विकशायर
YOR vs WAS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Edgbaston, Birmingham
Date & Time : 19 April 2019, 3:30 PM IST
YOR vs WAS Match Preview
यॉर्कशायर की टीम ने रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार आगाज किया है. टीम ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 213 रनों की बड़ी जीत हासिल की.
Wright gone! @YorkshireCCC win by 213 rus. He's caught behind of @matwilpil, who claims a maiden five-for. 166 all out. What a start #OneRose
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 17, 2019
इस जीत के सबसे बड़े हीरो हैरी ब्रूक और गैरी बैलेंस रहे, जिन्होंने शतक बनाया. बैलेंस ने 156 रनों की पारी खेली. तो, ब्रूक के बल्ले से 103 रन निकले.
READ: Harry Brook admitted his delight at scoring his maiden one-day century as Yorkshire got their Royal London Cup campaign off to a winning start, in blistering fashion, against Leicestershire at Emerald Headingley.#OneRose
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 18, 2019
वहीं, जोनाथन टैटरसाल ने 58 रनों का अहम योगदान दिया. टीम ने सात विकेट खोकर 379 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में लीसेस्टरशायर की पूरी टीम 166 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.
यॉर्कशायर की ओर से मैथ्यू पिलनस ने 29 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. जबकि डेविड विली और पोयसदेन ने दो-दो विकेट चटकाए.
The bowlers were on ? this afternoon!
Great work from @matwilpil who claimed a maiden five-wicket haul for the Club! ? #OneRose pic.twitter.com/rFCdXfeiOC
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 17, 2019
इस शानदार जीत के बाद यॉर्कशायर अगला मैच वार्विकशायर के साथ होगा. ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा.
YOR vs WAS Team News
वार्विकशायर ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
Adam hose इंजरी के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं.
Matt Lamb ने उन्हें रिप्लेस किया है.
यॉर्कशायर ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है.
ऑलराउंडर M Waite को B Coad की जगह टीम में लाया गया है.
YOR vs WAS Playing 11
Yorkshire
विकेटकीपर: J Tattersall
बल्लेबाज: Adam Lyth, TK Cadmore, H Brook, G Ballance
ऑलराउंडर: David Willey, T Bresnan,
गेंदबाज: Adil Rashid, S Patterson, J Poysden, M Pilnas
SUS vs SUR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019
Warwickshire
विकेटकीपर: T Ambrose
बल्लेबाज : D Sibley, L Banks, S Hain, E Pollock
ऑलराउंडर: A Thomson, W Rhodes,
गेंदबाज: G Panayi, H Brookes, J Patel, Oh Dalby
YOR vs WAS Squad
Yorkshire Squad:
Tim Bresnan, Adil Rashid, Steven Patterson (c), Adam Lyth, David Willey, Gary Ballance, Josh Poysden, Jonathan Tattersall (wk), Duanne Olivier, Tom Kohler-Cadmore, Mathew Pillans, Harry Brook, M Waite
TEAM NEWS: One change to the 13-man squad to face @WarwickshireCCC at Edgbaston tomorrow (11am). All-rounder Matthew Waite comes in to contention with Ben Coad rested as First XI coach Andrew Gale looks to share the bowling workload. #OneRose pic.twitter.com/Cqfd0f50Sn
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 18, 2019
Warwickshire
Tim Ambrose (wk), Jeetan Patel, Liam Banks, Henry Brookes, Sam Hain, Oliver Hannon-Dalby, M Lamb. George Panayi, Ed Pollock, Will Rhodes, Dominic Sibley, Alex Thomson, Chris Woakes
UPDATE | Frustrating news as Adam Hose is out of tomorrow's match due to being hit on the hand in the nets.
Matt Lamb replaces him in the squad.
?#YouBears pic.twitter.com/RXJhxwGBke
— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) April 18, 2019
YOR vs WAS Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : J Tattersall ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी. इसलिए, हमने इन्हें टीम में चुना है.
बल्लेबाज : G Ballance पिछली तीन पारियों में तीन लगातार शतक लगा चुके हैं. गैरी बैलेंस को कप्तान जरूर बनाएं. TK Cadmore का बल्ला पिछली तीन पारियों से जरूर खामोश है. मगर, कैडमोर को टीम में रखें. सलामी बल्लेबाज हैं और लीड्स के खिलाफ 176 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
H Brook ने भी पिछले मैच में शतक जमाया था. 103 रन बनाए थे. इसलिए, ब्रूक को आप रख सकते हैं. उधर, वार्विकशायर से M Lamb को ले सकते हैं. D Sibley ने केंट के खिलाफ 132 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : D Willey बल्ले और गेंद से आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं. क्लब क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. लीसेस्टरशायर के खिलाफ आठ रन ही बना सके थे. लेकिन, दो विकेट भी लिए थे.
C Woakes का ये इस सीजन का पहला वनडे कप होगा. हाल ही में विश्वकप टीम में चुने गये हैं. ऐसे क्रिस वोक्स से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.
गेंदबाज : M Pilans ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किये थे.
A Rashid विकेटटेकिंग स्पिनर हैं. वहीं, H brookes ने हाल में ठीक-ठाक गेंदबाजी की है. आंकड़ें के हिसाब से पिछली 6 पारियों में ब्रुक्स ने 9 विकेट हासिल किये हैं.