YOR VS NOT DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 16, 2018 9:53 pm IST|Updated on: Aug 17, 2018 8:09 pm IST
इंग्लिश T20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का अगला मुकाबला Yorkshire Vikings और विगत चैम्पियन Nottinghamshire Outlaws के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शुक्रवार , 17 अगस्त को Leeds में खेला जाएगा।
जब Yorkshire Vikings की टीम इस मुकाबले में उतरगी तो इस टीम के लिए यह अंतिम चार में अपनी जगह पक्का करने का अंतिम मौका होगा। अगर टीम इस मुकाबले में जीत मिलती है तो टीम पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीम में शामिल ही जाएगी और इससे टीम के अगले चक्र के मुकाबले यानी कवार्टर फाइनल खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
दूसरी ओर Nottinghamshire Outlaws के लिए भी यह मुकबक उतना ही महत्वपूर्ण रहने वाला हैं जितना की Vikings के लिए हैं। अगर यहां Outlaws मैच जितने में कामयाब रहता है तो इसका स्थान पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमों में सुरक्षित हो जाएगा। फिलहाल Outlaws नॉर्थ ग्रुप के पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है लेकिन एक हार उसे नीचे ला कर कप बचाव के सपने को झटका पहुंचा सकता है।
Leeds के विकेट की बात करें तो यहां गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ों ,दोनो के किये बराबर मौका है। इस मैच में भी कुछ ऐसी ही रहने की उम्मीद है ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सर्वश्रेठ खेल दिखाने वाली टीम ही विजयी बनेगी।
YOR VS NOT TEAM NEWS
Vikings ने 14 जबकि Outlaws ने 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है।
YOR VS NOT PLAYING 11
Yorkshire
विकेटकीपर: Jonathan Tattersall
बल्लेबाज: Kane Williamson, Adam Lyth, Tom Kohler-Cadmore, Gary Ballance
आलराउंडर: David Willey(c), Tim Bresnan, Jordan Thompson
गेंदबाज़: Jack Brooks, Liam Plunkett, Steven Patterson, Matthew Fisher
Nottinghamshire
विकेटकीपर: Tom Moores
बल्लेबाज: Alex Hales, Jake Libby, Riki Wessels, Billy Root
आलराउंडर: Samit Patel, Dan Christian(c), Steven Mullaney
गेंदबाज़: IshHarryi, harry Gurney, Luke Fletcher,
YOR VS NOT DREAM 11 KEY PLAYER
Yorkshire Vikings
• Adam Lyth और Tom Kohler cadmore इसके प्रमुख बल्लेबाज़ होंगे। इन दोनो के नाम अब तक क्रमशः 317 और 291 रन दर्ज हैं
• Steven Patterson टीम के सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। इनके नाम 11 मैच में 12 विकेट दर्ज हैं।
Nottinghamshire Outlaws
• Daniel Christian ने कप्तानी की ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाते हुए गेंद और अच्छा प्रदर्शन किया है। इनके बल्ले से 413 रन आए हैं।
• Harry Gurney और Ish Sodhi टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। दोनो ने क्रमशः 19 और 17 विकेट हासिल किये हैं।
YOR VS NOT DREAM 11 TEAM