YOR vs DUR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: May 5, 2019 10:00 pm IST|Updated on: May 6, 2019 12:32 pm IST
YOR vs DUR Dream11|यॉर्कशायर बनाम डरहम|YOR vs DUR Match Preview
Match Details
Venue – Headingley, Leeds
Date&Time – 6th May 2019, 3:30 PM
अपने आखिरी मैच में करारी शिकस्त का सामना करने वाली Yorkshire की टीम Royal London Oneday Cup के नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में Durham की टीम से भिड़ेंगी। Durham की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है।
Nottinghamshire के खिलाफ टीम का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। वही, Yorkshire की टीम 7 मैचों में से महज 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है।
शानदार रहा है डरहम का प्रदर्शन
Durham की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों से 4 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी क्रम पर नजर डाले तो Alex Lees और Graham clarke ने कुछ शानदार पारियां खेली है। Lees ने Lancashire के खिलाफ 115 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि कप्तान Cameron Bancroft ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
Ben Raine ने इस सीजन शानदार गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Raine बल्ले से भी काफी अरसदार रहे है। Matt Salisbury ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट अपने नाम किए है।
यॉर्कशायर की बल्लेबाजी रही है फ्लॉप
वही, दूसरी तरफ Yorkshire इस सीजन जीत के लिए बेहद संघर्ष करती हुई नजर आई है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से महज 2 में जीत दर्ज की है। टीम को अपने आखिरी मैच में Worcestershire के हाथों 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
294 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए Yorkshire की पूरी टीम महज 143 रनों पर सिमट गई थी। टीम की ओर से सबसे अधिक 31 रन Tom Kolhler Cadmore ने बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में कप्तान Steven Patterson ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
YOR vs DUR Team News
Mark Wood डरहम की ओर से ये मैच खेलेंगे.
यॉर्कशायर के कप्तान Steven Patterson इस मैच में नहीं खेलेंगे.
उनकी जगह TK Cadmore कप्तानी करेंगे.
Gary Ballance भी इस मैच को मिस करेंगे.
B Birkhead विकेटकीपिंग संभालेंगे.
YOR vs DUR Playing 11
Yorkshire Playing 11
Tim Bresnan, Josh Poysden, Jack Leaning, B Birkhead(WK), Tom Kohler-Cadmore, Mathew Pillans, Harry Brook, W Fraine/T Loten, Jordan Thompson, Karl Carver, J Warner/M Taylor
Durham Playing 11
Ben Raine, Scott Steel, Alex Lees, Cameron Bancroft(w/c), Michael Richardson, Gareth Harte, Jack Burnham, Brydon Carse, Liam Trevaskis, Mark Wood, Matty Potts,
YOR vs DUR SQUAD
Yorkshire Squad –
Ben Birkhead WK
Tim Bresnan
Harry Brook
Tom Kohler-Cadmore Captain
Karl Carver
Will Fraine
Jack Leaning
Tom Loten
Mathew Pillans
Josh Poysden
Matt Taylor
Jordan Thompson
Jared Warner
BIG MATCH PREVIEW: Yorkshire Vikings to field young side for final @RL_Cricket group match #OneRose
?️ https://t.co/12kGkcSmTX pic.twitter.com/P4r03vJuqm
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) May 5, 2019
Durham Squad –
Cameron Bancroft (c, wk), Scott Steel, Alex Lees, Michael Richardson, Gareth Harte, Jack Burnham, Ned Eckersley, Liam Trevaskis, Brydon Carse, Matthew Potts, Ben Raine, Ryan Pringle, Matt Salisbury, Mark Wood
The equation's simple: Win & qualify
➡️ https://t.co/MTQnschHi8#ForTheNorth pic.twitter.com/YNiv8D3U9S
— Durham Cricket (@DurhamCricket) May 5, 2019
यह भी पढ़े – लगभग एक साल बाद नेशनल टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर,प्रैक्टिस सेशन से स्टीव स्मिथ रहे गायब, जानें वजह
YOR vs DUR Dream11 Team
विकेटकीपर : C Bancroft सेफ चॉइस है. छह पारियों में 2 शतक की मदद से 359 रन बना चुके हैं. ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए, फैंटसी अंक आप प्राप्त कर सकते हैं.
बल्लेबाज : A Lees डरहम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं. छह पारियों में 310 रन बना चुके हैं. इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. M Richardson भी बढ़िया ऑप्शन हैं. 4 पारियों में 215 रन उन्होंने बनाए हैं.
यॉर्कशायर ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. Garry Ballance की कमी टीम को खलेगी. H Brook और TK Cadmore दो शानदार बल्लेबाज टीम में उपलब्ध हैं. कैडमोर से कप्तानी पारी की उम्मीद होगी.
ऑलराउंडर : T Bresnan का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. लेकिन, ऑलराउंडर के तौर पर आप इन्हें ले सकते हैं. यॉर्कशायर के सीनियर खिलाड़ी हैं. L Tevaskis ने सात विकेट चटकाए हैं.
गेंदबाज : Mark Wood इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज हैं. वुड सेफ चॉइस हैं. M Pillans ने अब तक 16 विकेट चटकाए हैं. M Salisbury ने 9 विकेट अपने नाम किये हैं.
आरसीबी की जीत पर ये वीडियो नहीं देखी तो क्या देखा
https://www.youtube.com/watch?v=OcgDdvhR-74