YOR VS NOR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 2, 2018 5:51 pm IST|Updated on: Aug 3, 2018 7:53 pm IST
Yorkshire Vikings की तीन जब इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मुकाबले के लिए नॉर्थ ग्रुप के पॉइंट टेबल में सबसे नीचे स्थान पर चल रही Northamptonshire Sleelbacks के खिलाफ खेलने उतरेगी तो इसकी नज़र इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि मज़बूत कर खुद को ऊपर उठाने की होगी। यह मुकाबला Headingley में शुक्रवार को खेला जाएगा।
Vikings पिछले कुछ समय से इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नज़र आई थी लेकिन पिछले मैच में टीम ने अच्छी वापसी की है और Leicestershire Foxes को हराया है। अब जब की इस राउंड के 5 मुकाबले बचे हैं तो इस स्तिथि में Yorkshire एक और हार झेलना बिल्कुल नही चाहेगी।
इस मैच की दूसरी टीम Northamptonshire के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी इसके योजना के अनुसार होता हुआ नही दिखा है जिस कारण अपने खाते के 7 मुकाबले खेल लेने के बाद भी इस टीम को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। इस मैच में टीम कुछ वापसी कर पाती है या नही यब देखने वाली बात होगी लेकिन संभव है की यह कुछ उलटफेर ज़रूर कर सकता है।
इस Headingley के पिच की बात करें तो इस मैदान पर जो भी मैच हुए हैं उसमें मिला जुला परिणाम देखने को मिला है। कुछ मैच में बल्लेबाज़ हावी रहे हैं जबकि कुछ मैच में गेंदबाज़ी हावी रही है।
YOR VS NOR TEAM NEWS
Vikings की टीम में Matthew Fisher और Jack Leaning की वापसी हुई है।
Tim Bresnan को आराम दिया गया है जबकि plunket हिप इंजरी की वजह से बाहर हैं।
YOR VS NOR PLAYING 11
Yorkshire Playing 11
विकेटकीपर: athan Tattersall
बल्लेबाज: Kane Williamson, Adam Lyth, Gary Ballance, Tom Kohler- Cadmore, Harry Brook
आलराउंडर: David Willey
गेंदबाज़: Steven Patterson, Azeem Rafiq, Jack Brooks, Jordan Thompson
Northamptonshire Playing 11
विकेटकीपर: Ricardo Vasconcelos
बल्लेबाज : Alex Wakely, Ben Duckett, Richard Levi
आलराउंडर : Steven Crook, Seekkuge Prasanna, (संशय: Joshua Cobb)
गेंदबाज़: Nathan Buck, Richard Gleeson, (संशय: Luke Procter, Graeme White)
YOR VS NOR DREAM 11 KEY PLAYERS
Yorkshire Vikings
इस टीम के लिए Lyth और Williamson ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है और दोनो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं।
टीम के सबसे सफल गेंदबाज Patterson और Rafiq रहे हैं।
Northamptonshire Steelbacks
इस टीम की ओर से Levi और Duckett दो ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में अब तक 200 रन से अधिक निकल चुके हैं।
Kleinveldt टीम की ओर से सफल गेंदबाज हैं। इनके नाम 7 मैच में 6 विकेट दर्ज है।
YOR VS NOR DREAM 11 TEAM