YD VS LT DREAM 11 TEAM PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 26, 2018 4:23 pm IST|Updated on: Jul 26, 2018 4:23 pm IST
Yorkshire Diamonds और Lancashire Thunder की टीम वूमेन सुपर T20 लीग के छठे मैच में एक दूसरे से भिड़ेगी। इस मैच में दोनो टीमें अपने पहली जीत की तलाश में रहेगी।
Yorkshire Diamonds ने इस टूर्नामेंट के इस सीज़न का पहला मैच Western Storm की टीम के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में Yorkshire की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना परा था। अब टीम की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट में फिर से वापसी करने की होगी।
Lancashire Thunder के लिए पहला मुकाबला काफी खराब रहा था और पूरी टीम सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। अब thunder की नज़र पिछले मैच के शर्मनाक प्रदर्शन को भुला कर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी।
YD VS LT TEAM NEWS
पिछले मैच में Thunder की बल्लेबाज़ी नाकाम रही थी ऐसे में टीम में बदलाव करते हुए Harmanpreet Kaur को मौका मिल सकता है।
Yorkshire की टीम में Katherine Brunt की वापसी हो सकती है।
YD VS LT PLAYING 11
Yorkshire Diamonds
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज़ : Lauren Winfield, Thea Brookes, Chamari Athapaththu
ऑलराउंडर : Alice Davidson Richards, Delissa Kimmince (संशय : Katherine Brunt Beth Langston)
गेंदबाज : Katie Levick, Helen Fenby (संशय: Alice Monaghan, Gwenan Davies)
Lancashire Thunder
विकेटकीपर : Eleanor Threlkeld
बल्लेबाज़ : Evelyn Jones, Amy Satterthwaite, (संशय: Harmanpreet Kaur, Natalie Brown, Nicole Bolton, Georgie Boyce)
ऑलराउंडर : Emma Lamb Bowlers: Danielle Hazell, Sophie Ecclestone, Kate Cross, Alex Hartley
YD VS LT DREAM 11 KEY PLAYERS
Yorkshire Diamonds
रविवार को Western Storm के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Delissa Kimmince और Lauren Winfield ने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था।
टीम की ओर से गेंदबाज़ी में पिछले मैच में AN Davidson Richards ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी।
Lancashire Thunder
Lancashire का पिछला मुकाबला बीते रविवार को Loughborough Lightning के साथ हुआ था। उस मुकाबले में Thunder की केवल दो बल्लेबाज़ Natalie Brown और Evelyn Jones ही दोहरे अंक में पहुचं सकि थी।
गेंदबाज़ी में Keta Cross और Alex Hartley पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
YD VS LT DREAM 11 TEAM